यह ६ काम करोगे तो आपको जल्द ही Financial Freedom मिलेगी।

If You Want Financial Freedom Early 50 Then Do This (यह ६ काम करोगे तो आपको जल्द ही Financial Freedom मिलेगी।)

1. जितना हो सके उतना अपने Income से सेविंग करें।

ये  सबसे अच्छा तरीका है, सेविंग करने का. आप 20s और 30s में जॉब या फिर बिज़नेस कर रहे हो तो तभी से सेविंग की शुरुवात करदो, ज्यादातर लोग सेविंग के बदले पैसे कही पर भी उडा देते है, जैसे की कोई ऐसी चीज ख़रीदना जो जरुरी नहीं, और फ़ास्ट फूड्स में ज्यादा पैसे Waste कर देते है, फिर बाद में पछताते है, आज के युग में सेविंग करना बहोत  जरुरी है.  सिर्फ जो चीज आपको लगता है जरुरी है सिर्फ वोही वही खरेदी करें.

सेविंग करने के बहोत सारे मार्ग है, जैसे की FD (Fixed Deposit), RD (Recurring Deposit), Mutual Fund, SIP (Systematic Investment Plan) ये अच्छे मार्ग है सेविंग करने के. इसमें सबसे safe and secure FD, RD है जिसमे Risk Zero है, Mutual Fund, SIP यह Investment methods है,

जो की लोगों ने की हुई Investment stocks, bonds और दूसरे फ़ायनैन्शल assets में निवेश करती है। SIP और Mutual Fund में हम 500 रुपये से निवेश कर सकते है. मंथली SIP में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कम से कम और अधिक से अधिक निवेश कर सकते हैं।

SIP में निवेश करने पर मिलेगा 1. 23 करोड़ रुपये का फंड – अगर आप 30 साल की उम्र से हर महीने 3,500 रुपये SIP में निवेश करते हैं तो आपको 30 साल बाद रिटायरमेंट पर 1.23 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा। मुझे सबसे अच्छा GROW app लगता हैं, जिसमे में Mutual Fund और SIP में monthly निवेश करता हु. आप चाहे तो चेक कर सकते हो इस अप्प को – Grow App


2. जिसमे ज्यादा Income है वो Skills बढ़ाये।

आप पैसे बचाकर खुदपर invest कर सकते है , जैसे की खुदके skills बढ़ा सकते हो, जैसे की Graphic Designing, Video Editing, Blog Websites, Blog Writing, Affiliate Marketing, Freelancing, YouTube Channel, यह सब स्कील आप सिख कर इनपर काम करके बहोत सारा पैसा आप कमा सकते है. क्यूंकि आज के युग में यही सबसे अच्छा और सबसे popular जरिया है पैसे कमाने का. Editing , digital marketing , graphic designing, blog writing ये Skills आपको पैसे कमाने में हेल्प करेंगे। इसीलिए खुदके जितने हो सके उतने स्किल्स बढ़ाओ।


3. Real Estate Invest करें।

Real Estate में निवेश करने के कई विकल्प हैं सीधे प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, या फिर Infrastructure Bonds खरीदकर प्रॉपर्टी में Indirectly  निवेश कर सकते हैं। रियल एस्टेट म्यूचुअल फंड्स, रीट और फ्रैक्शनल रियल एस्टेट आदि के जरिये भी इस क्षेत्र में पैसे लगा सकते हैं।

वर्तमान समय में अधिकतर लोग रियल एस्टेट के बिजनेस से लाभ उठा रहें हैं क्योंकि, यह लोगों द्वारा कमाई करने का एक बहुत ही बेहतरीन रास्ता  है जिससे एक बहुत ही अच्छी कमाई की जा सकती है  | बहुत से लोग इसे साइड बिजनेस के रूप में करते हैं |


4. अपना कीमती समय न गवाएं।

आप कब  अपना कीमती समय बर्बाद करते है ये आपको जल्दी पता नहीं चलता, जैसे की Instagram Reels, YouTube Videos, Facebook Videos इसमें हमें पता ही नहीं चलता की हमारा टाइम कब निकलके जाता है. इससे हमारा टाइम बहोत बर्बाद होता है, यह social media इस्तेमाल  समय हमें टाइम का पता चलता, और इसमें Netflix, Amazon Prime में भी  बहोत समय बर्बाद  करते है.


5. Stock Market में इन्वेस्ट करें।

वर्तमान काल में सबसे पॉपुलर जरिया है ये Stock Market आज कल कल लोग ज्यादातर शेयर मार्किट सिखने और उसमे निवेश करने  ज्यादा ध्यान दे रहे है, क्यूंक ये Share Market एक ऐसा कुआ है जो पुरे देश प्यास बुझा सकता है, हलाकि शेयर मार्किट में रिस्क भी ज्यादा है , लोग कहते है “Risk Hai To Ishq Hai” . Share market हमने अच्छी सिख लिया, सब strategy सिखली, तो आप अच्छेसे इन्वेस्ट कर सकते है, बहोत सरे लोग  ऐसे है जो बिना Stock Market Knowledge के पैसे invest करते है और पैसे डूबा देते है। 


6. एक side Business जरूर बनाये।

आप अपना एक साइड Income या फिर Side business जरूर बनाये। जैसे की YouTube Channel, Blogging website, Affiliate Marketing, Digital Marketing, Graphic Designing, ऐसे कई तरीकों से आप एक अपना साइड business और Income कमा सकते हों.


बिजनेस आइडिया (Business Ideas In Hindi)

1.         Digital Marketing Business

2.         Dropshipping Business

3.         Online Reselling Business

4.         Online Teaching Business

5.         App Development Service

6.         E-commerce Business

7.         Blogging

8.         Social Media Marketing

9.         Affiliate Marketing

10.       Podcasting Business

11.       Event Planning Business

12.       Graphic Design Services


Leave a Comment