15 Important Plugins For Every Blogger ब्लॉगर के लिए 15 सबसे महत्वपूर्ण Plugins – अगर आप ब्लॉगर है तो यह Plugins आपके लिए बहुत जरुरी है।-अगर आपने वर्डप्रेस पर ब्लॉग वेबसाइट बनाई है तो में जो प्लगइन बताने जा रहा हु वह आपके लिए बहोत जरुरी है।
यह सारे प्लगइन्स के मदद से आपको ब्लॉगिंग करना आसान होगा। ब्लॉग्गिंग करने में कोई ज्यादा तकलीफ नहीं होगी , इसके मदद से आप अपना SEO स्कोर बढ़ा सकते हो, वेबसाइट स्पीड बढ़ा सकते हो, स्पैम कमैंट्स को औटोमाटिकली डिलीट करवा सकते हो। और भी कई सारे काम इस प्लगइन्स के मदद से कर सकते हो। तो चलिए बिना देर करे इन सारे वर्डप्रेस फ्रेंडली प्लगइन्स के बारे में जान लेते है।
15 Important Plugins Bloggers ke Liye – ब्लॉगर के लिए 15 सबसे महत्वपूर्ण Plugins.
1. Akismet Anti-Spam
Akismet Anti-Spam plugin का इस्तेमाल क्या है ?
यह प्लगइन आपके लिए बहुत जरुरी है , जरुरी क्यों है क्यूंकि आपके वेबसाइट के आर्टिकल पर कई सारे स्पैम और स्कैम कमैंट्स आते है , तो यह प्लगइन आपकी उस स्पैम कमैंट्स को ऑटोमॅटिकली हटा देता है। स्पैम कमैंट्स हटाना बहोत जरुरी है , क्योंकि बाहरी देश के लोग कोई भी स्कैम वाली लिंक डालते है और आपको क्लिक करने को कहते है,
जैसे की आपको Iphone चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करो, ऐसे स्कैम लिंक्स कमेंट बॉक्स में कमेंट करते है, और कोई व्यूअर उस लिंक पर क्लिक भी कर सकता है इसीलिए ये स्पैम कमेंट आपके और आपके व्यूअर दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है, और इसके कारन आपकी साइट भी डाउन जा सकती है। इसलिए Akismet Anti-Spam ये प्लगइन आपको उसे करना चाहिए। और यह प्लगइन बिलकुल फ्री है , इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं।
2. Ad Inserter
Ad Inserter plugin का इस्तेमाल क्या है ?
Ad Inserter यह प्लगइन आपकी वेबसाइट पर सभी प्रकार के एड को मैनेज करने में मदद करता है। यह प्लगइन वर्डप्रेस फ्रेंडली है , इस प्लगइन को इस्तेमाल करके आप manually कहा कहा ads लगाना चाहते है वो लगा सकते है, Ad Inserter एक सबसे अच्छा वर्डप्रेस फ्रेंडली प्लगइन है manually गूगल ads लगाने का, आप कहा भी इसकी मदद से ads code लगा सकते है।
3. Rank Math SEO
Rank Math SEO plugin का इस्तेमाल क्या है ?
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको इस बात की जानकारी अवश्य होगी कि ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए SEO कितना महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।
Rank Math SEO ये एक all in one SEO प्लगइन है जिसकी सहायता से आप अपने blog post को आसानी से Optimize कर सकते हैं। Rank math plugin आपको बहोत सारे Features प्रोवाइड कराता है Yoast SEO के मुकाबले इसमें बहोत सारे फीचर्स अवेलेबल है, इसलिए में यह ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करता हूँ।
यह आपके Blog Post को SEO friendly बनाता है, जिसकी वजह से हम गूगल पर रैंक कर सकते है। यह आपको बताता है कि आपने अपना On Page SEO ठीक से किया है या नहीं। और आपका SEO स्कोर भी दिखता है। इसमें आपको बहोत सारे फीचर्स फ्री में मिलते है। जैसे की –
Features of Rank Math SEO –
- Setup Wizard
- User-Friendly Interface
- Google Webmaster Integration
- Automatic Image SEO
- Link Builder
- Advanced Redirection Manager
- Bulk Title and Description Editor
- Rich Snippet Support
- News Sitemap
- Video Sitemap
- Import SEO Settings
- WooCommerce Support
- Modules
- Content & SEO Analysis Tool
- Robots.txt Editor
- htaccess Editor
- Optimize Category Archives
- Remove Stopwords
- Optimizations
- XML Sitemap
- Role Manager
- Breadcrumbs
- Focus Keyword और Content Analysis
इतने सारे फीचर्स Rank math फ्री में प्रोवाइड करता है।
4. Site Kit By Google
Site Kit By Google का इस्तेमाल क्या है ?
Site Kit By Google यह प्लगइन आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा। यह एक गूगल का official प्लगइन है तो आप इसे आँख बंद करके इनस्टॉल कर सकते है। इस Plugin की मदद से आप Google Search Console , Google Analytics, Google AdSense, Page speed Insights को एक साथ जोड़ सकते है,
और इनकी सारी जानकारी एक ही जगह वर्डप्रेस की वेबसाइट में आपको दिखाई देगी, इसका फायदा यह है की आपको बार बार manually कोई Google Search Console , Google Analytics, Google AdSense, Page speed Insights अलग से खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप ये सारे important साइटस की डिटेल्स एक ही जगह देख देख सकते है।
5. WPROCKET
WPROCKET plugin का इस्तेमाल क्या है ?
WP ROCKET प्लगइन की मदत से हम हमारे वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट का लोडिंग स्पीड बढ़ा सकते है, यह प्लगइन टॉप ३ में आता है , और इसे बहोत सारे ब्लोग्गर्स इस्तेमाल करते है। आपको यह प्लगइन 100 % तक page speed Insight करा सकता है। यह आपके वेबसाइट की Cache फाइल्स और unused फाइल्स जैसे की CSS, Java फाइल्स को डिलीट करके आपके साइट का स्पीड बढ़ता है।
6. Broken Link Checker
Broken Link Checker plugin का इस्तेमाल क्या है ?
Broken Link Checker Plugin यह वर्डप्रेस फ्रेंडली प्लगइन है जो आपकी website और Blog के सभी Internal और External links को Check करता है और जो भी links Broken होती है आपको वो बताता है। फिर आप उस broken link को सही कर सकते है, broken लिंक की वजह से आपकी साइट डाउन हो सकती है तो यह प्लगइन आपके लिए इस्तेमाल करना जरुरी है.
7. Table of Content
Table of Content plugin का इस्तेमाल क्या है ?
जब हम किसी blog पर किसी long post को पढ़ते है तो जल्दी ही उसे पढ़ते-पढ़ते bore हो जाते है और उसके important section तक पहुँचनें से पहले ही उस post को close कर देते है। इसलिए आपने अगर Table of Content का इस्तेमाल किया है तो , व्यूअर को जो specific टॉपिक पर जाना है वो आसानीसे जा सकता है , उसे उसका टॉपिक ढूंढने में तकलीफ नहीं होगी।
अगर इस तरह की long post की starting में ही उस post का table of contents मिल जाये तो उससे idea लग जाता है की ये post हमारे बहुत काम की है और हम उसे last तक पढ़ते है या TOC की help से हम direct उस section में jump कर सकते है जो हमारे बहुत काम का है।
Table of Content प्लगइन इस्तेमाल करने से हमारी ब्लॉग साइट एक प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह दिखाई देगी।
8. Updraft Plus
Updraft Plus plugin का इस्तेमाल क्या है ?
बैकअप लेना किसी भी वेबसाइट के लिए सबसे महत्वपूर्ण टास्क है। यदि आप अपनी WordPress site का backup नहीं लेते हैं और आपके ब्लॉग के साथ कोई समस्या होती है, तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को restore नहीं कर पाएंगे और आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी।
यदि आप अपनी कड़ी मेहनत बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो अपनी वर्डप्रेस साइट का पूरा बैकअप लें। WordPress site का Backup लेने के लिए सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लगइन है Updraft plus , इसकी मदद से आप अपनी पूरी ब्लॉग वेबसाइट का बैकअप ले सकते है।
9. Google Web stories / Make Stories
Google Web stories / Make Stories plugin का इस्तेमाल क्या है ?
आज की इस ब्लॉगिंग दुनिया में एक प्लगइन या फिर कहे एक concept बहोत तेजी से बढ़ रही है, और लाखो, करोड़ो लोग इसके मदद से अपनी वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक ला रहे है, और मजे की बात यह है की इसकी मदद से हम 2-3 दिन में ही वेबसाइट बनाके उसपर आर्टिकल डालके और Webstories बनाकर वो पहले ही 8 सिन के अंदर हजारों है ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर लोग ला रहे है।
ब्लॉगर्स लोग अपनी साइट पर दिन के काम से काम 10 webstories तक स्टोरीज बनाते है , इसके कारण उनकी AdSense earning भी पहले से कई गुना बढ़ चूंकि है। यह आज के इस वर्तमान काल में सबसे महत्वपूर्ण प्लगइन है।
10. One Signal Push Notification
One Signal Push Notification plugin का इस्तेमाल क्या है ?
One Signal Push Notification ये बड़े ही काम का प्लगइन है इसकी मदद से आप जब कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आये तो उसे आटोमेटिक एक ऊपर से push notification आएगा, जब वह नोटिफिकेशन के लिए कोई yes कहता है तो हम जब भी पोस्ट upload करेंगे तब उसको नोटिफिकेशन जायेगा। इसकी मदद से हमारे वेबसाइट की रीच बढ़ सकती है। इसकी मदद से आपकी blog मे आ रहे Traffic को आपकी regular audience बनाने के आपकी मदद करता है.
11. Jetpack
Jetpack plugin का इस्तेमाल क्या है ?
ये आपकी Website की Ranking फैक्टर के लिए भी बहुत उपयोगी है. इसमें हमें अपनी साइट को Fast बनाने के लिए कई Feature उपलब्ध करवाता है ताकि आपकी वेबसाइट जल्दी लोड हो।
12. Smush
Smush plugin का इस्तेमाल क्या है ?
Smush Plugin का इस्तमाल Images की साइज कम करने के लिए होता है हम सब अपने blog मे बहुत सारी images अपलोड करते है अगर आप अपने images को सही तरीके अपलोड नहीं करेंगे, मतलब ज्यादा साइज वाले इमेजेज अपलोड करते है तो वो साइट पर लोडिंग होने में ज्यादा समय लगाएंगे, तो इस से आपकी blog website पूरी तरह से बर्बाद हो सकते है, इसीलिए Smush प्लगइन का इस्तेमाल करना जरुरी है , यह बड़े size वाले Images को automatically उनकी size काम कर देगा और images को ऑप्टिमाइज़ करेगा।
हमारे ब्लॉग साइट के लिए Image SEO करना भी बहोत जरुरी है, Image की साइज काम होना यह भी एक Image SEO का पार्ट है।
13. Insert Header and Footer
Insert Header and Footer plugin का इस्तेमाल क्या है ?
WordPress Blog site में कई बार आपको बहुत सारे ad code या content code paste करने होते है ऐसे में बार बार आपको अपने WordPress Blog की Coading section ( Theme File Editor) में जाने की जरूरत नहीं। और ये थोड़ा डिफिकल्ट भी है।
अगर आप ज्यादा Technical नहीं है तो आप Insert Headers and Footers plugin की मदद से सभी code बहुत आराम से अपने head tag <head> के नीचे Footer में और body में जहाँ चाहे वहां paste कर सकते है .
यह Plugin बहुत आसान है इस से आपको code place करने में बहुत आसानी होगी .
14. Contact Form 7
Contact Form 7 plugin का इस्तेमाल क्या है ?
Blog में कुछ Pages बनाना हमें Compulsory होता है जैसे की Contact us, Privacy Policy, Terms and Condition, Disclaimer and about Us उन में से Contact us Page बनाने के लिए आपको Plugin की जरूरत पड़ती है तो आप Contact Form 7 plugin की मदद के सकते है और इस के इस्तेमाल से अपना प्रोफेशनल Contact Us पेज बना सकते है। यह गूगल एडसेंस के अप्रूवल के लिए जरुरी होता है।
15. Wordfence Security
Wordfence Security plugin का इस्तेमाल क्या है ?
Wordfence Security ये एक सिक्योरिटी प्लगइन है , वर्डप्रेस की वेबसाइट और सभी important डाटा चोरी न हो या फिर कोई हैक न करले इसलिए इस प्लगइन का इस्तेमाल करना जरुरी है।