आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के 5 उत्तम तरीके।

Article Writing से पैसे कैसे कमाए ? Article Writing करके पैसे कमाने के 5 तरीके आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के 5 उत्तम तरीके।- इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके आज उपलब्ध है, आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के, मैं आज उसीके बारेमे आपको बताने वाला हूँ, आर्टिकल लिखने के लिए कोई स्किल की आवश्यकता नहीं होती, आप आसानीसे इंटरनेट का सहारा लेकर आर्टिकल लिख सकते है. आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने का सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, बहोत सारे लोग आज ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा रहे है और, वो ब्लॉग्गिंग को और ज्यादा बढ़ा रहे है, इसलिए उनको एक ब्लॉग राइटर की जरुरत होती है, ब्लॉग्गिंग के अलावा में आपको और भी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिसपर आपको सिर्फ अपना अकाउंट बनाकर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है.

आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के 5 उत्तम तरीके।

Article लिखने के लिए कोनसे स्किल्स की जरुरत होती है ?

Time Management (समय प्रबंधन)

आर्टिकल लिखने के लिए आपके पास समय होना बहोत जरुरी है,आर्टिकल लिखने के लिए समय लगता है, आपको अपने शब्दों में आर्टिकल लिखना पड़ता है और यूनिक, वैल्यू एडेड आर्टिकल लिखना पड़ता है इसलिए आपको समय की आवश्यकता होती है।

Grammar and Vocabulary

आप अगर इंग्लिश आर्टिकल लिखते हो तो आपको इंग्लिश Grammar and Vocabulary का अच्छा नॉलेज होना चाहिए, आप आर्टिकल लिखने के बाद Grammarly टूल का इस्तेमाल करके Grammar चेक कर सकते हो। 

Strong research skills (अनुसंधान कौशल)

आपको पता होना चाहिए की आर्टिकल टॉपिक कैसे find करते है, आर्टिकल find करने के बहोत सारे तरीके है, आप Quora, YouTube, Google Trends से ट्रेंडिंग आर्टिकल ढूंढ सकते है। आप Keyword Sheeter, Keyword Planner से भी आर्टिकल को find कर सकते है। 

यूट्यूब पर तरह तरह के आर्टिकल find करने के वीडियोस मौजूद है। आर्टिकल लिखने से पहले उस टॉपिक का अच्छा रिसर्च करना जरुरी है, मतलब उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम कितना है, आप फ्री में Keyword Planner पर Keyword डालकर Keyword का सर्च वॉल्यूम चेक कर सकते है।

Good knowledge of SEO and Content Strategy

आपको आर्टिकल का अच्छे तरीके से SEO (Search Engine Optimization ) करना आना चाहिए, SEO में 2 पार्ट होते है 1. On Page SEO और दूसरा 2. Off Page SEO ये दोनों के तौर तरीके आपको मालूम होने चाहिए, आपको पूरा SEO का नॉलेज होना जरुरी है।

कंटेंट लिखने की strategy आपको पता होना चाहिए, आप आसानीसे यूट्यूब पर सिख सकते है, कंटेंट कैसे लिखते है, आर्टिकल में कीवर्ड्स कैसे प्लेस करते है, headings कैसे लगते है, Internal और External लिंकिंग कैसे करते है, इसके सारे जवाब गूगल या फिर यूट्यूब पर आसानीसे मिल जायेंगे।

Creating original and Creative Writing (मूल और रचनात्मक लेखन)

आपको आर्टिकल क्रिएटिव लिखना आना चाहिए, मतलब सबसे अलग और वैल्यू एडेड कंटेंट आपको लिखना आना चाहिए, किसीका कंटेंट तो बिलकुल कॉपी नहीं होना चाहिए, क्यूंकि Google इसको allow नहीं करता।  सब ओरिजनल और यूनिक होना चाहिए, आप यूनिक, ओरिजनल, वैल्यू एडेड, और नो कॉपी कंटेंट लिखोगे तो आपका आर्टिकल गूगल जल्दी रैंक करेगा।

Communication skills (संचार कौशल)

आर्टिकल लिखने के लिए आपको Communication Skills की भी जरुरत पड़ती है, जब आप किसीके लिए आर्टिकल राइटिंग करोगे, और आप फ्रीलांसिंग में कंटेंट राइटिंग का काम करोगे तो आपको उधर कम्युनिकेशन की जरुरत होगी, जो आपके क्लाइंट है उनको अपने बारें में बताकर कन्वेन्स करना आना चाहिए, आपका communication skill जितना अच्छा रहेगा उतना आपके लिए अच्छा रहेगा, कभी कभी आपको फॉरेन कंट्री से भी आर्टिकल लिखने का काम आ सकता है, तो उसीके लिए आपका इंग्लिश कम्युनिकेशन अच्छा होना जरुरी है।

Article Writing Karke Paise Kamane Ke Tarike

1. Blogging

आर्टिकल लिखकर सबसे पहला तरीका और सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉग्गिंग का।  आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उसपर यूनिक, ओरिजनल कंटेंट डालकर मोनतीज़ेशन करकर आप पैसे कमा सकते है, हालाँकि आपको इसमें थोड़ा टाइम लगेगा , पर आप अच्छेसे और कंसिस्टेंट काम करते रहोगे तो आपको सफलता जरूर मिलगी, ब्लॉग्गिंग में लोग लाखो कमा रहे है , ब्लॉग्गिंग करने से पहले ब्लॉग्गिंग के बारें में आप थोड़ा सिख़लो, की ब्लॉग्गिंग कैसे लिखते है, वेबसाइट कैसे बनाते है, ब्लॉग्गिंग का SEO कैसे करते है, यह सारी छोटी छोटी बातें आपको यूट्यूब पर आसानीसे फ्री में सिखने को मिलेगी।

ब्लॉग्गिंग के लिए ज्यादा कोई किसी मेजर स्किल्स की जरुरत नहीं होती, अगर आपको इंग्लिश नहीं आती आप हिंदी में भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है। अगर आपको इंग्लिश आती है तो और भी अच्छा। वर्तमान काल में ब्लॉग्गिंग तेजी से बढ़ रहा है, उसका मैं कारण है Webstories. ये एक ट्रैफिक का और पैसे कमाने का बहोत ही अच्छा तरीका बन गया है , हर कोई इसका इस्तेमाल करके महीने के लाखों रूपये कमा रहे है, इसकी वजह से आप २-३ महीने में ही अपने साइट पर अच्छा खासा webstories की मदद से हजारों में ट्रैफिक ला सकते हो। तो इसीलिए ब्लॉग्गिंग एक लम्बे समय के लिए पैसे कमाने का अच्छा साधन है।

2. Freelancing

हमारा दूसरा और सबसे ज्यादा पैसे कमा के देने वाला तरीका है फ्रीलांसिंग। फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर बहोत सारे बड़े बड़े लोग और फॉरेन लोग एक अच्छे कंटेंट आर्टिकल राइटर की तलाश में रहते है, आप फ्रीलांसिंग की मदद से आर्टिकल लिखोगे तो आपका इनकम अच्छा होगा, अगर आपका कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छा है, और आपका इंग्लिश भी बहोत अच्छा है, और आप एक टॉप वाला आर्टिकल लिख सकते हो तो आप बाहरी देश के लोगोंके लिए आर्टिकल लिख सकते है, क्यूंकि बाहरी देश वाले लोग इंडिया के लोगों को ज्यादा प्रेफर करते है क्यूंकि फॉरेन में आर्टिकल राइटिंग के चार्जेज इंडिया के मुकाबले ज्यादा होते है, और आप उनके लिए काम करोगे तो आपको इंडिया के मुकाबले ज्यादा पैसे मिल सकते है।

हर किसीको आर्टिकल लिखना पॉसिबल नहीं होता तो आर्टिकल राइटर हायर करते है, और उनसे अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखके लेते है, और उनको आर्टिकल के बदले पैसे देते है। आर्टिकल राइटिंग आप दूसरों के लिए करोगे तो आप पहले दिनसे ही ब्लॉग्गिंग के मुकाबले पैसे कमाने लगोगे।

3. Quora

Quora एक question एंड answer का एक बहुत बड़ा भंडार है, मतलब Quora एक Question एंड Answer की एक बहोत बड़ी वेबसाइट है, इसमें दिन का लाखों का ट्रैफिक होता है, लोग इसपर क्वेशन्स पूछते है.

Quora ने हाल ही में Quora पार्टनर प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के जरिए आप लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए जब कोई Quora में कोई सवाल पूछता है, तो Quora आपको उस विज्ञापन के लिए कुछ पैसे अपने विज्ञापन चलाकर देता है, यह पैसा आपको PayPal के जरिए मिलता है।

4. Medium.com

Medium.com अभी लोगों को पैसे कमाने का मौका दे रहा है, जब आप medium के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होते हैं तो medium पर पैसे कमाने के लिए यूनिक आर्टिकल लिखने होते हैं। जानें कि आपके द्वारा प्रकाशित सामग्री के लिए भुगतान कैसे प्राप्त करें और ऑडियंस कैसे बनाएं। आपको पहले आर्टिकल पब्लिश करके 100 सब्सक्राइबर्स medium पर बढ़ाने है, उसके बाद आप Medium.com के पार्टनर प्रोग्राम के लिए eligible होंगे, उसके बाद आपका आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लिमिट लगा सकते हो मतलब की आधा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए मेम्बरशिप लो. जब किसीने आपके आर्टिकल से मेम्बरशिप लेली तो आपको उसका रोड़ा बहोत पैसा मिलेगा।

जितना अधिक समय Medium पर सदस्य आपकी सामग्री को पढ़ने में व्यतीत करता है, उतना अधिक पैसा आप कमा सकते है। इसीलिए आप ऐसा आर्टिकल लिखो की लोग उस आर्टिकल में ज्यादा टाइम मग्न रहे, मतलब व्यस्त रहे। जब कोई आपके चैनल पर से मेम्बरशिप लेगा आपको उसका आधा पैसा मिलेगा। ये एक बहोत अच्छा प्लेटफार्म है पैसे कमाने का, क्योंकि इसमें कोई आपको इन्वेस्टमेंट वगैरा नहीं करना होता।

5. Guest Posting

बहुत सारी वेबसाइट ऐसी होती है जो Guest Posting के लिए allow करती है, हम किसी वेबसाइट के ओनर से बात करके उनके लिए गेस्टपोस्टिंग लिखके पैसे कमा सकते है। Guest Posting के लिए भी कोई उनवेस्टमेंट की जरुरत होती है, आप फ्री में Guest posting से पैसे कमा सकते है।


1 thought on “आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के 5 उत्तम तरीके।”

Leave a Comment