2023 में ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके

2023 में ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के कई सारे तरीके है, जिनमे से हम आपको 10 Proven तरीके बताएँगे, की आप आपने वेबसाइट पर ट्रैफिक किन किन तरीकों से ला सकते हो। यह सारे तरीके एक कारगर तरीके है। इनमेसे आप कोनसा भी तरीका अपना सकते है। या फिर सारे तरीके आप अपना सकते है, जिससे आपको ट्रैफिक भी भर भर के मिलेगा। आज कर कॉम्पिटिशन ज्यादा बढ़ने के कारन गूगल पर रैंक करना थोड़ा डिफिकल्ट हो गया है। इसलिए मैंने यह सारे तरीके बताये है।  तो चलिए आईये देखते है 2023 में ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके।

2023 में ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके (10 Ways to Increase Blog Traffic in 2023)

2023 में ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके
2023 में ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के 10 तरीके

1. क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखे, और उसका SEO अच्छेसे करें।

गूगल ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा पुश करता है, और वह क्वालिटी ब्लॉग और अच्छेसे किये हुए SEO को जल्दी गूगल रैंक करता है। क्वालिटी ब्लॉग वो है जो हम खुद लिखते है, ब्लॉग कहिसे कॉपी न हो, उसमे वैल्युएबल कंटेंट हो जो विजिटर को इम्प्रेस करें। SEO एक सबसे जरुरी पार्ट है रैंकिंग फैक्टर में, इसलिए ब्लॉग पोस्ट का seo करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। आप Rank Math SEO, या फिर YOAST SEO प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है।

2. नोटिफिकेशन से अपने विज़िटर्स को सब्सक्राइबर्स में बदले।

नोटिफिकेशन के जरिये अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक proven जरिया हैं। आप किसी भी नोटिफिकेशन प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की One Single, Notix, WebPush . इनके जरिये जब भी कोई विजिटर ब्लॉग पर आता है, तब उनको एक popup नोटिफिकेशन आता है, अगर वह इस नोटिफिकेशन को allow करते है तो, जब भी हम नया आर्टिकल पोस्ट करेंगे तो उसका नोटिफिकेशन उस विजिटर को जायेगा। इसलिए हमें क्वालिटी कंटेंट लिखना जरुरी है,  ताकि लोग हमसे जुड़े रहे।

3. ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करें।

किसी ब्लॉगर के लिए लगातार ट्रैफ़िक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका ईमेल मार्केटिंग है। हालाँकि यह सबसे सरल और कारगर तरीका नहीं है, लेकिन यह कुछ हद तक यह अच्छेसे काम करता है।

ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल हर कोई प्रोफेशनल ब्लॉगर करता है।  हम ईमेल उन लोगों को भेजेंगे जिनको हमारे niche में दिलचस्पी हो।

4. सोशल मीडिया पर अपनी लिंक शेयर करें।

Social media तो करोडो लोग इस्तेमाल करते है, तो हमें इससे अच्छा फ्री ट्रैफिक का मौका कहा मिल सकता है। सोशल मीडिया पर अपने niche के अनुसार अच्छा सा पेज या अकाउंट खोलकर आप अपलोड किये हुए पोस्ट की लिंक शेयर कर सकते है। यहाँ इंट्रेस्टेड जो भी लोग हैं आपको वह फॉलो करेंगे। सिर्फ आपको एक अच्छा सा clickbait टाइटल या फोटो अपने पोस्ट रिलेटेड डालना है, जिससे viewer उस लिंक पर जल्दी क्लिक करके आपके ब्लॉग पोस्ट पर जा सके।

5. Quora पर छोटा आर्टिकल लिखकर अपनी लिंक attach करें।

Quora प्लेटफार्म पर हर रोज लाखों करोड़ों सवाल पूछे जाते है। क्वोरा का इस्तेमाल आप दो तरीकों से कर सकते है, एक आप अपने मैं ब्लॉग पोस्ट को summerize करके क्वोरा पर अपलोड करके उस पोस्ट में अपनी लिंक डालनी है, और पोस्ट भी ऐसी लिखनी है जिससे विजिटर उस लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पोस्ट पर आ सके। और दूसरा यह है, क्वोरा पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक भी ढूंढ सकते है। आपके niche के रिलेटेड जिस टॉपिक पर upvotes ज्यादा है उसपे ब्लॉग लिखकर, निचे answer लिखकर अपनी लिंक attach करना है। यह एक बहोत ही कारगर तरीका है, इसके माध्यम से बहुत सारा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आ सकता है।

6. Twitter का इस्तेमाल करें।

Twitter पर हर रोज करीब करीब 260 मिलियन से भी ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं। हालाँकि ट्विटर पर ज्यादा तर न्यूज़, entertainment, और स्पोर्ट्स ज्यादा ट्रेंड करता है, इससे रिलेटेड आपका आर्टिकल होता है तो आपको Twitter से भर भर के ट्रैफिक मिल सकता है।

7. Medium.com का इस्तेमाल करें।

Medium.com एक फ्री ब्लॉग पोस्टिंग साइट है, जहा हम फ्री में ब्लॉग write करके पोस्ट कर सकते है। यहापर आप शार्ट में आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग की लिंक दे सकते है। और खास बात यह है इसकी की आप Medium.com से पैसे भी कमा सकते है। आपको उसके लिए एक प्रोफाइल बनानी होगी, और 100 से ज्यादा फोल्लोवेर्स करने होंगे। और आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा क्यूंकि आप विज़िटर को आपका पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए कुछ अमाउंट चार्ज कर सकते है। या फिर आपका पोस्ट पढ़ते पढ़ते उसके medium का premium subscription लिया तो कुछ कमीशन आपको उसमेसे मिलेगा।

8. Youtube का इस्तेमाल करके ट्रैफिक ड्राइव करें।

 YouTube पर आप आपके niche के रिलेटेड चैनल बनाओ और चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग साइट का url देदो। और आप वीडियो में बता भी सकते है की मेरी एक ब्लॉग साइट भी है, लिंक डिस्क्रिप्शन में है, या फिर नाम बताकर आप सर्च कर सकते है। इस तरह आपके साइट पर यूट्यूब से टट्रैफिक आ सकता है। बहोत से प्रोफेशनल ब्लॉगर ऐसे ही करते है, वह ब्लॉग वेबसाइट और YouTube चैनल साथ में ही खोलते है। और दोनों जगह same टॉपिक पर वीडियो और आर्टिकल डालते है। और दोनों तरफ से इधर से उधर और उधर से इधर ट्रैफिक ड्राइव करते है।

9. Pinterest पर पिन बनाकर अपने साइट पर ट्रैफिक ड्राइव करें।

मेरे मुताबिक pinterest सबसे अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का। Pinterest पर हर दिन 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग एक्टिव रहते है। और उसमे से भी 90% से भी ज्यादा लोग फॉरेन कंट्री से है। अगर आपको फॉरेन कंट्री से ट्रैफिक आता हैं तो आपको cpc ज्यादा मिलेगा।

आपको सिर्फ फ्री टूल CANVA का इस्तेमाल करके pinterest की पिन साइज़ का पिन बनाकर अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक के साथ अपलोड करना है। पिनटेरेस्ट पिन में अपने जो टाइटल डाला है वह क्लिकेबल होना चाहिए।

10. Guest Posting का इस्तेमाल करें।

Guest Posting से हमें बहोत सारे फायदे है, जैसे की हम जहा Guest Posting कर रहे है, उस वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा है, तो उससे हमारे वेबसाइट पर भी ट्रैफिक आएगा, और Guest Posting में हमारी साइट की लिंक होने के कारन, अगर हम guest posting करने वाली साइट की authority अच्छी हो तो हमारे पोस्ट और साइट की रैंकिंग भी बढ़ सकती है। और हमारे साइट की भी अथॉरिटी बढ़ने में हेल्प होती हैं।


Leave a Comment