YouTube ke liye Jyada Paise Kamane wale 10 Channel Ideas

YouTube ke liye Jyada Paise Kamane wale 10 Channel Ideas – आज में आपको बताने जा रहा हु की 2023 आने वाला है, और आपको कोनसा यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए, जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा पाओगे। इसीलिए मैंने ऐसे यूट्यूब टॉपिक्स ढूंढे है, जो 2023 में बहोत ज्यादा चलेंगे।क्या आप जानते हैं कि आप YouTube से कितना कमा सकते हैं? लोग यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर खूब पैसा कमा रहे हैं।

Pandemic के अंदर बहोत लोगो ने अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया हैं,और बहोत सारे लोग यूट्यूब चैनल से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे हम कम समय में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन हमें चैनल पे consistent रहना होगा।  बहोत सारे लोगोंकी कमाई नहीं हो पाती तो वो give-up कर देते हैं। हम continues वीडियो अपलोड करते तो आपका चैनल grow होने के chances ज्यादा हैं.

सबको पता हैं की हमें YouTube से पैसे कामना हैं तो हमें सबसे पहले अपने Channel पे 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch time चाहिए।  बादमे हम अपना channel monetize के लिए apply कर सकते हैं। एक बार हमारा channel monetize हुआ तो हम AdSense के मदद से पैसे कमा सकते हैं।

चलिए फिर आपको पहले ये बताते हैं की यूट्यूब चैनल बनाते वक्त हमे कोनसी बातें ध्यान में रखनी चाहिए.

 १. हमे Quality वीडियो बनाना चाहिए , मतलब वीडियो की Quality अच्छी होनी चाहिए।

 २. दूसरे का Content Copy न करें।  क्योंकि ये यूट्यूब के Policy के खिलाफ हैं।

 ३. चैनल को Monetization के लिए भेजने से पहले AdSense और YouTube की Policy पूरी तरह पढ़ ले।

 ४. नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें।

 ५. Video को Ads Friendly बनाये।

YouTube ke liye Jyada Paise Kamane wale 10 Channel Ideas

1. Product Review Channel –

Product Review Channel - YouTube ke liye Jyada Paise Kamane wale 10 Channel Ideas

हमारा पहला topic है Product Review Channel के रिलेटेड. हम हर रोज देखते है किसी न किसी प्रोडक्ट को, हर रोज नए नए प्रोडक्ट्स आते रहते है, हम किसी भी प्रोडक्ट का Review का Video बनाकर हम हमारे चैनल पर डाल सकते हैं, रिव्यु भी ऐसा होना चाहिए, की देखनेवालेने उस प्रोडक्ट को खरीदना ही चाहिए। जैसे की Mobile Review , Gadget Review, Toy Review, Any Accessories Review, Bike Review, Car Review, software review etc.

इसमेसे आज के इस वर्तमान काल में सॉफ्टवेयर के रिव्यु बहोत चल रहे है, क्यूंकि उसपर हमें ज्यादा पैसे मिलते है, आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट के बारेमे अच्छेसे बताना है और निचे उसकी affiliate और रेफेर लिंक देनी है। किसी भी चीज़ का Review हम अपने Channel पर कर सकते हैं। उदाहरण बताये तो Technical Guruji, Tech Burner, Trekin Tech, Geekyranjit etc. प्रोडक्ट की Unboxing भी कर सकते हैं।

और उस प्रोडक्ट की Affiliate Link आप अपने Description में डालके Commission कमा सकते हैं। यह बहोत सारे YouTuber आज कर रहे है, और उनको उसमे कामयाबी भी मिल रही है।


2. Share Market

Share Market

आप को अगर Share Market की अच्छी जानकारी है तो आप उसपर वीडियो बनाके YouTube पर Upload कर सकते हो। आप शेयर मार्केट के बारें में साड़ी नॉलेज दे सकते हो वीडियो में और तो और रोज़ Share Market के Stats और Analysis के वीडियो आप बना सकते हैं, आज कोनसा स्टॉक चलेगा कल कोनसा चलेगा इसपर आप Daily वीडियो बनाकर YouTube पर Upload कर सकते हैं।

क्योंकि आज इस दुनिया में हर किसी न किसी पर Share Market का बुखार छाया हुआ हैं। ..

सब YouTube पे इसके बारे में सर्च करते हैं, और इससे अच्छा वीडियो बनाने का मौका आपको और कही नहीं मिलेगा. आपको अच्छी Knowledge हे Stock Market की तो इसपर आप YouTube Channel बना सकते हैं।


3. Gaming Channel

Gaming Channel

गेमिंग के बहोत सारे लोग दीवाने है और एडिक्टेड है गेमिंग के वीडियो देखे बिना किसी किस को चैन नहीं आता, तो आप Games खेलके भी पैसे कमा सकते हैं। बहोत सारे Games की आप Live Streaming भी कर सकते हैं।  या आप अपने अच्छे Gaming Highlights  भी डाल सकते हैं, Gaming related Tips and Trick का Video भी बना सकते हैं। कोई Gaming में अच्छा हैं तो वो अपना YouTube channel बनाके पैसे कमा सकते हैं।

रोज नए नए गेम्स बाजार में आरहे है और हम उसको खेलके देखते है, की गेम कैसा है, कुछ कुछ गेम्स बहोत पॉपुलर होते है जैसे को BGMI, Among Us, Valorant etc . और भी कई सारे गेम्स है। आप नए नए भी गेम्स try कर सकते है। आज बहोत सारे लोग गेमिंग की livestream करके अच्छे पैसे कमा रहे है।

e.g.  – Dynamo Gaming, Mortal, Total Gaming,


4. Vlogging Channel

Vlogging Channel

Vlogs देखना मेरा एक पसंदीदा शोक है, और मुझे vlogs देखे बिना रहा नहीं जाता, बहोत सारे YouTubers डेली vlogging करते है, जैसे की Nomad Shubham, Flying Beast, Mumbaikar Nikhil इनको में रोज देखता हूँ, और इनके vlog video पर लाखों में ट्रैफिक होता है, आज कल यूट्यूब पर बहोत सारे लोग Daily Vlog बनाके अच्छे पैसे कमा रहे हैं, और कई लोग struggle कर रहे है।

और daily vlog भी बनाना आसान हैं। आपको सिर्फ अच्छा कैमरा या फिर अच्छा कैमरा वाला फोन और वीडियो एडिटिंग वाला सॉफ्टवेयर।

मुझे vlogging करना बहोत अच्छा लगता है, पर उससे अच्छा vlog video देखना। आप कही घूम रहे हो तो उसका भी travel video vlog आप बना सकते हैं, या घरका Daily Vlog बनाके भी आप अपलोड कर सकते हैं, अपनी डेली लाइफ भी आप vlog के द्वारा लोगों तक पहुंचा सकते है। सिर्फ इसमें आपको Consistency रखनी होगी। Daily Vlog बनाके आप Upload करोगे तो कोई Vlog video Viral होने के भी Chances हैं।

e.g. – Flying Beast, Saurav Joshi Vlogs, Mumbai Nikhilkar, Nomad Shubham


5. Amazing Facts Channel

Amazing Facts Channel

आज YouTube पर देखोगे तो आपको बहोत सारे फैक्ट्स के चैनल और वीडियो दिखेंगे, जिसपर मिलियन में ट्रैफिक होता है, और आप facts का channel बनाके उससे Earning कर सकते हैं. YouTube पे Facts channel जल्दी Grow हो रहे है। और बहोत सारे लोग Facts के ऊपर Video बनाके अपलोड कर रहे है।

यूट्यूब पे बहोत सारे लोग Facts Channel को पसंद कर रहे हैं, लोगोंको facts देखना पसंद है। ये बहोत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। अगर आपको इसमें interest है तो आप फैक्ट्स चैनल बना सकते है। इसको आपको थोड़ीसी वीडियो एडिटिंग की नॉलेज होनी जरुरी है।

e.g – A2 Motivational, FactTechz, GetsetflyFACT


6. Cooking Channel

Cooking Channel

हर किसीको कुकिंग और अलग अलग टाइप के पदार्थ खाने पसंद है, और घर की जो महिलाये होती है, वह यूट्यूब पर नए नए पदार्थ बनाने के लिए सर्च करती है, Cooking Channel एक ऐसा YouTube Channel Subject है, जिसे हर कोई पसंद करता हैं और हर कोई देखता हैं, चाहे video कितना भी पुराना हो।

सालों साल लोग देखते हैं और इसके वीडियो को Views आते रहते हैं. यह सबसे अच्छा तरीका हैं जो घरकी औरतें होती हैं उनको Cooking Channel बनाने का, और पैसे कमाने का और ये बहोत जल्दी Grow भी हो जाता हैं।

Lockdown में यह Topic बहोत Trending में था, और बहोत सारे लोगोंने कुकिंग पर चैनल बनके इसका lockdown का फायदा भी उठाया है। क्योंकि हर कोई घर बैठे कुछ न कुछ अच्छा खाने के लिए YouTube पर कुकिंग के बारे में नए डिशेस की वीडियो देखता है।

और बहोत सारे लोगोंने, और घरकी गृहणियोने Lockdown में Cooking Channel बनाये हैं। अभी भी आप अच्छा चैनल बनाते हो और हर रोज या फिर हफ्ते में २-३ वीडियो डालकर पैसे कमा सकते है, इसमें आपके दो फायदे है, आपको घरमे अलग अलग डिशेस भी खाने मिलेंगे और यूट्यूब से भी पैसे कमा सकोगे।

e.g- Masala Kitchen, Kabita’s Kitchen, आपली आजी


7. Health Channel

Health Channel

आप Health से रेलटेड Channel बनाके Health के Related लोगोंको सुझाव दे सकते है की ये करने से ये होगा और वो करने से वो होगा, या ये मत करो वो मत करो। जैसे की घर बैठे पेट का दर्द कैसे ठीक करे, सिरदर्द कैसे ठीक करे. मोटापा कैसे ठीक करे , क्या खाये या क्या नहीं खाये, क्या खानेसे क्या होगा और क्या नहीं खानेसे क्या होगा, चेहरा गोरा कैसे बनाये, पिम्पल्स कैसे गायब करे।

ऐसे बहोत सरे टॉपिक आपको गूगल पे मिल जायेंगे इसपर आप वीडियो बना सकते हैं। किसी न किसी व्यक्ति को कोई न कोई प्रॉब्लम होती रहती है, और वो उस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अलोपॅथी की गोलिया कहते है, जो की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

अलोपॅथी के अलावा भी एक उपाय है वो है नेचुरल आयुर्वेदिक इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता, हम लोगों को आयुर्वेदिक तरके से किसी भी प्रॉब्लम से छुटकारा कैसे पाए इसके बारे में बता सकते है।

और जिन लोगों कुछ न कुछ प्रॉब्लम होती रहती है वो लोग जरूर यह वीडियो देखेंगे। और हर व्यक्ति को कोई न कोई प्रॉब्लम होती रहती है चाहे, वो एसिडिटी हो या सिरदर्द हो या फिर पेटदर्द इसका आपको आयुर्वेदिक इलाज का वीडियो लोगोंको दिखाना है, यह और एक बार वीडियो बनाया तो वो सालोँ साल चलेगा, वह सालों तक आपको इनकम लेक देगा, क्यूंकि वो वीडियो कभी पुराना होगा ही नहीं, जिसे भी वो प्रॉब्लम आये वो वीडियो देखेगा।


8. Lecture Channel

Lecture Channel

अगर आप एक Teacher हे या आपको किसी Topic की अच्छी जानकारी हैं तो आप किसी भी education या General Knowledge टॉपिक पर video बनाकर उपलोड कर सकते हैं. आप step by step series बनाके यूट्यूब पर पढ़ा भी सकते हैं.. या रोज लाइव lecture भी कर सकते हैं..और तो और कोई भी बच्चा जो छोटा हो या बड़ा हो कुछ भी प्रॉब्लम आये तो वह नहीं तो उसके पेरेंट्स यूट्यूब पर उसका सोलुशन ढूंढते है, एक ग्रेजुएट व्यक्ति भी अपने काम उम्र के सरे बच्चों को यूट्यूब के जरिये वीडियो बनाकर नॉलेज बच्चों को पंहुचा सकता है।

अगर किसी टॉपिक पर वीडियो बनाने में प्रॉब्लम आयी तो हमारे पास गूगल है, गूगल पर सर्च करके या फिर किताबे पढ़कर अपनी easy भाषा में आप बच्चों को सीखा सकते है।


9. Baby Videos Channel

Baby Videos

अगर आप के घर में छोटे छोटे बच्चे हे तो आप उनके रोज़ वीडियो बनाके अपलोड कर सकते हैं. बेबी वीडियो सबको पसंद होते हैं तो इसतरह के वीडियो लोग ख़ुशी ख़ुशी से देखते हैं। आप Baby के अच्छे अच्छे क्यूट क्यूट video बनाकर YouTube पे डाल सकते हैं, चाहे बच्चा खेल रहा हो या फिर कुछ भी कर रहा हो, फनी वीडियो भी आप बेबी की बनाकर यूट्यूब पर दाल सकते है। खासतर बेबी वाले वीडियो सब लोग देखना पसंद करते हैं. उसके videos भी आप बना सकते हैं, यूट्यूब पर आप देखोगे तो बेबी वीडियो पर करोडो के व्यूज होते हैं।


10. News Update

News Update

आप News Update का भी Channel बना सकते हैं. आप किसी भी Subject पर न्यूज़ ढूंढ कर उसपे वीडियो बना सकते हो.

जैसे की देश-विदेश , Bollywood/Tollywood /Hollywood News , General Knowledge न्यूज़, या फिर कोनसा भी एक ट्रेंडिंग टॉपिक लेकर उसपर वीडियो बना सकते हो. Google Trends पर आपको कहा पर क्या Trending पर है उसका पता लगाके उसपर वीडियो बना सकते है।  अ

गर Trending Topic पर आप अच्छेसे Quality video बनाते और अच्छे Keywords डालते तो आपका वीडियो Viral होने के Chances बहोत ज्यादा हैं। हर रोज लाखो न्यूज़ हम सुनते है, आपको जो न्यूज़ ज्यादा पॉपुलर है उनपर ही वीडियो बनाना है, न्यूज़ कभी न ख़तम होने वाला niche है इसके बहोत सारे डेली टॉपिक्स आपको मिलेंगे। इस तरह के niche में आपको कंटेंट की कमी नहीं मिलेगी।



2 thoughts on “YouTube ke liye Jyada Paise Kamane wale 10 Channel Ideas”

Leave a Comment