मात्र 15000 के अंदर मिल रहा है यह धांसू 5G बड़े डिस्प्ले वाला फ़ोन, जानिए Realme Narzo 60x 5G Features

मात्र 15000 के अंदर मिल रहा है यह धांसू 5G बड़े डिस्प्ले वाला फ़ोन, जानिए Realme Narzo 60x 5G Features

आज की इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, और करना चाहता है। पर कई लोग ऐसे होते है जो स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते है, एक अच्छे स्मार्टफोन की कीमत भी 15 से 20 हजार  के ऊपर रहती है।

इसलिए हमने यह आर्टिकल लिखा हैं जिसमे आपको 15000 रूपये से भी कम कीमत में  अच्छा फ़ास्ट, 5G, और बड़े कॅमेरेवाले स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे। बहोत सारे लोग है  जो इंटरनेट पर कम कीमत पर एक अच्छा, तेज चलनेवाला और अच्छा कॅमेरेवाला स्मार्टफोन सर्च करते है। तो उनके लिए यह स्मार्टफोन अच्छा विकल्प हैं। स्मार्टफोन इस्तेमाल का इस्तेमाल हर कोई करना पसंद करता है, और हर व्यक्ति चाहता हैं की उसके पास एक अच्छा स्मार्टफोन हो।

Realme Narzo 60x 5G Features

स्मार्टफोन आपको आपके एंटरटेनमेंट  लिए भी काम आता है, और आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में भी काम आता है। इस स्मार्टफोन में 5G का भी फीचर है, इसलिए आपका इंटरनेट भी फ़ास्ट चलेगा। आज कल की इस बिजी दुनिया में मोबाइल का इस्तेमाल करना हमारी आदत हो गई है, हम मोबाइल की बिना रह नहीं सकते, हर टाइम मोबाइल फ़ोन हमारे पास रहना चाहिए ऐसा हमें लगता है।

तो चलिए देखते हैं, कोनसा हैं यह स्मार्टफोन जो 15000 रुपये के अंदर मिल रहा है।


Realme Narzo 60x 5G:

हम जो स्मार्टफोन बता रहे है उसका नाम है Realme Narzo 60x 5G. Realme एक इंडिया का स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड है। यह कंपनी कम कीमत में लोगों को स्मार्टफोन प्रोवाइड करती है। जिसे कोई भी व्यक्ति इस को अफोर्ड कर सके।  Realme Narzo 60x 5G अभी इसी महीने September में लांच हुआ है। और बहोत सारे लोग इसे खरीद रहे हैं। इसका पहला सेल 12 सितम्बर को हुआ।


Realme Narzo 60x 5G Features:

  • Realme Narzo 60x 5G एक 5G फ़ोन है, जिसमे आप 5G स्पीड का आनंद उठा सकते है।
  • इसमें आपको 6.72 का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसपर आप वीडियो आराम सकोगे, अच्छेसे  स्क्रीन पर काम कर सकोगे।
  • आपको 6GB की RAM मिलेगी और 128GB की मोबाइल Storage मिलेगी जिसे आप 2TB तक बढ़ा सकते है।
  • इस स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Dimensity 6100+ का processor दिया गया है, जिससे यह फ़ोन फ़ास्ट चलेगा।
  • इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 50 MP AI Primary Camera मिलेगा जिससे आप HD क्वालिटी में फोटो खींच सकोगे, और FULL HD  वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकोगे।
  • Realme Narzo 60x 5G साथ आपको 33W का पॉवरफुल चार्जर मिलेगा, जो 30 मिनट में आपके फ़ोन की बैटरी 50%, और 70 मिनट में 100% फुल चार्ज कर देगा।
  • इस फ़ोन में 5000mAh massive battery है जो आरामसे 2 दिन तक चलेगी।
  • इस फ़ोन में आप गेम भी आसानीसे खेल सकते है, और इस स्मार्टफोन  का 120 Hz रिफ्रेश रेट हैं  जो बहुत अच्छा है, जिसके कारन आप मोबाइल को फ़ास्ट ऑपरेट कर सकोगे, आपका फ़ोन कभी नहीं अटकेगा।
  • इसमें साइड में फिंगर लॉक भी हैं जिससे आपका मोबाइल फ़ोन सिक्योर रहेगा।

Realme Narzo 60x 5G Price in India:

Realme Narzo 60x 5G हाल ही में सितम्बर में लांच हुआ है, एक बेहतरीन डिस्प्ले के साथ साथ 5G, और बेहतरीन कैमरा के साथ Realme Narzo 60x 5G का प्राइस 14,499 रखा गया है।


Realme Narzo 60x 5G Battery:

Realme Narzo 60x 5G की बैटरी 5000mAh की पावरफुल बैटरी है जो ज्यादा देर तक चलेगी। और इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का भी फीचर है, इसलिए कम समय आपका मोबाइल फुल चार्ज होगा। आप आरामसे पुरे दिनभर वीडियो देख सकते है, गेम खेल सकते है, या फिर काम कर सकते है। यह 5000mah की बैटरी आपको पुरे दिन चलेगी, जब आप पुरे दिन कुछ न कुछ काम करते रहते तब। अगर आप आपके फ़ोन में ज्यादा समय नहीं बिताते, तो आरामसे यह मोबाइल 2-3 दिन चलेगा।


Realme Narzo 60x 5G हमें क्यों लेना चाहिए ?

Realme Narzo 60x 5G हमें इसलिए लेना चाहिए, क्योंकि इसमें कम कीमत में अच्छे फीचर्स दिए गए है, जैसे की 5G रेडी इंटरनेट, 50MP फुल hd कैमरा,  फ़ास्ट चार्जिंग, बड़ा डिस्प्ले, फ़ास्ट प्रॉसेसर दिया गया है।


Leave a Comment