Realme C65 5G – 10 हजार के अंदर मिलेगा यह 5G तगड़े फीचर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 5000 mAh की तगड़ी बैटरी और 50 MP कैमरा।

Realme C65 5G – Realme यह Chinese कंपनी है, पर भारत में इसने अपना मार्केट बनाया हैं। यह कंपनी कम कीमत में तगड़े फीचर देने के लिए जानी जाती है। Realme स्मार्टफोन ने भारत के मार्केट में अपना वर्चस्व बनाये रखा है। कहा जा रहा है की अबतक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा यह। इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।

Realme C65 5G
Realme C65 5G

मिडलक्लास और गरीब लोगों के लिए यह खुशखबरी है की महज 10-11 हजार के अंदर उन्हें 5G और बड़ी बैटरी और साथ में अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन मिलेगा। यह स्मार्टफोन Realme के C सीरीज का है।  अगर आप यह स्मार्टफोन लेना चाहते है तो बने रहिये, और इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Realme C65 5G Specifications –

Realme ने कम कीमत में एक बड़ी बैटरी, 5G enabled, और 50MP वाला कैमरा वाला स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करके अच्छा किया है। गरीब लोग भी चाहते हैं की हमारे पास एक 5G स्मार्टफोन हो, उसकी बैटरी और कैमरा अच्छा हो। खास उन लोगों के लिए Realme ने यह स्मार्टफोन launch किया है।

Realme C65 5G Camera –

Realme C65 5G का बैक कैमरा 50 MP AI Dual Primary Cameras, Aperture: f/1.8 के साथ और साथमे LED Flash दिया हुआ है। और फ्रंट कैमरा 8 MP का है। यह इस कीमत में बहुत ही बड़ा कैमरा है। जिसमे आप Photo, Video, Night, Street, Pro, Pano, Portrait, Time-Lapse, Slow Motion, Text Scanner, Hi-Res, Tilt-Shift, Movie, Dual-View Video इतने सारे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के फंक्शन्स का लाभ उठा सकते है।

वीडियो रिकॉर्डिंग में बैक कैमरा से 1080P@30fps, 720P@30fps video recording, 720P@120fps Slow Motion video recording, 1080P@30fps Movie/Time-Lapse video recording, 1080P@30fps Dual-View Video video recording को सपोर्ट करता है।

और इसका फ्रंट कैमरा Aperture f/2.0 है और इससे 1080P/30fps, 720P@30fps video recording कर सकते है।

Realme C65 5G Processor –

Realme C65 5G को Octa-core, 2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core, और  MediaTek Dimensity 630 का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर इस कम कीमत में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर है, इस के साथ स्मार्टफोन स्मूथली परफॉरमेंस करेगा। आप इसपर गेमिंग का मजा उठा सकते है।

Realme C65 5G Battery –

Realme C65 5G को तगड़ी 5000 mAh की बैटरी दी है, हालाँकि इस कीमत में इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्जर नहीं दिया गया। इसके साथ आपको 15w का क्विक चार्जर मिलेगा। और USB Type-C Port का पोर्ट मिलेगा।

Realme C65 5G Price –

Realme C65 5G तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ जिसमे 4GB RAM /64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,499 रुपये को मिलेगा। 4GB RAM /128GB स्टोरेज वाला 11,499 रुपये, और 6GB RAM /128GB वाला वेरिएंट आपको 12,499 रुपये में मिलेगा। जिसमे आप 2TB तक आप स्टोरेज बढ़ा  सकते है। इसमें मेमोरी कार्ड का स्लॉट सपोर्ट मिलता है, जिसके वजह से आप इस स्मार्टफोन का स्टोरेज एक्सपांड कर सकते है। इसमें Dynamic RAM का सपोर्ट है, डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (DRAM) एक प्रकार की रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) है जो कंप्यूटर के प्रोसेसर में डेटा स्टोर करती है।

यह स्मार्टफोन दो कलर में आता है – Feather Green और Glowing Black

Read Also – यह स्मार्टफोन आ रहे है तगड़े प्रोसेसर और 200MP कैमरा के साथ साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, अभी देखे।

Realme C65 5G Other Important Features –

– यह स्मार्टफोन 7.89mm Ultra Slim है, और इसकी Design और weight 190g Light Feather है।

– यह रिफ्रेश रेट 120Hz Eye Comfort Display के साथ आता है। और TÜV Rheinland Low Blue Light Certificate भी इस स्मार्टफोन को दिया गया है।

– Realme C65 5G की 6nm Process Chipset है। जिससे आपका 5G नेटवर्क स्ट्रांग रहेगा, फ़ास्ट रहेगा।

– इसका Brightness 500nit typ/HBM 625nit है। मतलब दिन के उजाले और धुप में भी इसकी स्क्रीन आपको ब्राइट दिखेगी।

– इसका स्क्रीन टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।

– इस स्मार्टफोन का Screen-to-body Ratio 89.97% है।

– इसमें 2 Nano Card Slots + 1 Micro SD का Slot दिया गया है। 

– इसमें Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है।

– इस स्मार्टफोन में हमें 3.5mm Headset Jack, Type-C Port, 3-Card Slot का Ports मिलेगा।

– इस स्मार्टफोन में अलग अलग सेंसर मिलेंगे जिसमे शामिल है Geomagnetic Sensor, Proximity Sensor, Light Sensor, Acceleration Sensor और Gyroscope.

– यह Operating System realme UI 5.0 और लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन Android 14 पर काम करेगा।

– इस स्मार्टफोन में आपको बॉक्स में realme C65 5G स्मार्टफोन, USB Type-C Cable, Power Adapter, Protect Case, SIM Card Needle, और Quick Guide मिलेगा।

Realme C65 5G Launch Date in India –

Realme C65 5G 27 अप्रैल 2024 को लॉन्च  हुआ है, यह स्मार्टफोन Realme ब्रांड का अबतक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। कहा जा रहा है  यह इंडिया का सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन में से एक है।


Leave a Comment