Honor 200 Lite 5G – यह स्मार्टफोन में आ रहा है 108MP Back Camera के साथ 50MP Selfie Camera, जल्द ही होगा लॉन्च।

Honor 200 Lite 5G – Honor यह कंपनी ग्लोबल मार्केट में फेमस कंपनी है। नए शानदार हुए स्टाइलिश यूनिक लुक, और तगड़े फीचर्स के लिए Honor स्मार्टफोन कंपनी दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह स्मार्टफोन हम जिसके बारे में बताने जा रहे है, वह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लवर्स के लिए बना है। इसमें आगे वाला और पीछे वाला दोनों कैमरा कंपनी ने तगड़े कैमरा दिया हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत और पुरे डिटेल्स के साथ स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor 200 Lite 5G Specifications –

Honor 200 Lite 5G
Honor 200 Lite 5G

Honor 200 Lite 5G Processor –

Honor 200 Lite 5G में Mediatek Dimensity 6080 Chipset, 2.4 GHz, Octa Core का लेटेस्ट Processor दिया गया है। जिससे आप हैवी गेम्स और ऍप्स चला सकते है। और मल्टीटास्किंग भी कर सकते है। यह प्रोसेसर एक अच्छा प्रोसेसर मन जाता है। और यह लेटेस्ट प्रोसेसर है जिसके कारन मोबाइल फ़ोन हैंग होने की सम्भावना बहुत ज्यादा कम हैं।

Honor 200 Lite 5G Camera –

Honor 200 Lite 5G में 108 MP + 5 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS का सेटअप है। जिससे आप 4k@30 fps और 1080p@30 fps FHD Video Recording कर सकते हैं। और फ्रंट कैमरा 50 MP Front Camera दिया हुआ है।

Honor 200 Lite 5G Battery –

इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। और 35W का Fast Charging सपोर्ट साथमे चार्जर दिया गया है। यह 5W Reverse Charging को भी सपोर्ट करेगा।

Honor 200 Lite 5G Storage –

Honor 200 Lite 5G 8 GB RAM और 256 GB Inbuilt Memory के साथ आएगा।

Honor 200 Lite 5G Price –

भारत में Honor 200 Lite 5G की अपेक्षित कीमत 29,990 रुपये बताई जा रही है। इसके अलग अलग वेरिएंट हो सकते है, इसलिए प्राइस भी अलग अलग हो सकती है। हमें जल्द ही पता चलेगा इसकी कीमत क्या है, तो तुरंत हम अपडेट कर देंगे। बने रहे हमारे वेबसाइट पर।
Honor 200 Lite 5G तीन रंग विकल्पों में आएगा जिसमे शामिल है Starry Blue जो सिर्फ ऑनलाइन आर्डर पर मिलेगा, और Cyan Lake, और Midnight Black

Honor 200 Lite 5G Launch Date in India –

यह स्मार्टफोन के प्रीऑर्डर चालू हो गए है, और यह प्री-आर्डर किया हुए स्मार्टफोन 3 मई से 10 मई के बिच में दर्शकों को भेजे जायेंगे।


Leave a Comment