Free Blogging Tools For Beginner Bloggers in 2024 Hindi

अगर आप ब्लॉगर है तो मैं आपको जो इस आर्टिकल में टूल्स बताने जाए रहा हूँ, Free Blogging Tools For Beginner Bloggers in 2023 Hindi. यह टूल्स नए और पुराने Bloggers के लिए भी बहोत काम आएंगे। और मजे की बात यह हैं की यह सारे Free ब्लॉगिंग टूल है, जो आपके लिए कीवर्ड्स ढूंढ़ने में मदत करेंगे, ब्लॉग के लिए टॉपिक्स ढूढने में मदद करेंगे, आप ब्लॉग इंग्लिश में लिख रहे हे तो ग्रामर मिस्टेक के लिए, और भी कई सारे ब्लॉग्गिंग के काम ये टूल्स आएंगे। अगर आप Blogger है तो यह article आपको जरूर help करेगा, तो कृपया इसे पूरा पढ़े।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है सबसे Best Tools for Bloggers. ये Tools की मदत से आप अपनी वेबसाइट को customize, Ranking और कर सकते है, यह सारे Tools आप use करते हो तो आपकी Blogging लाइफ अच्छी होगी, और अपनी Website Ranking, और Earning को boost करेंगे। यह tools आपकी Site Ranking से लेकर SEO, और पैसे कमाने तक आपकी मदद करेंगे। चलिए हम आपको दिखते है Free Blogging Tools For Beginner Bloggers, जो बहुत काम आएंगे।

Free Blogging Tools For Beginner Bloggers – Free ब्लॉगिंग Tools जो Bloggers के लिए बड़े काम आएंगे।

1. Google Keyword Planner

Google Keyword Planner एक गूगल का ही टूल है जो आपको फ्री मैं Keywords खोजने में मदद करता है, यह एक Keyword Research Tool है आप अपने blog या फिर किसी भी वेबसाइट के  लिए कीवर्ड प्लानर की मदद से Keywords find कर सकते है। इसमें आपको keywords के साथ साथ keywords की search volume, competition, cpc etc. का भी पता लगता है। यह टूल ब्लॉग्गिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


2. Plagiarism Checker

Plagiarism मतलब कंटेंट कॉपी या किसी की नक़ल करना भी हो सकता है। Plagiarism Checker यह एक ऐसा Tool है जिससे आप copy blog/article से  बच सकते है, जब आप Blog Article लिखोगे, या फिर इधर उधर से थोड़ा बहोत कॉपी करके उसे यूनिक बनाओगे, तो इस plagiarism टूल के मदद से आप चेक कर सकते है की आपने लिखा हुआ आर्टिकल कितने परसेंट कॉपी है और कितने परसेंट यूनिक है।

गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए हमें यूनिक और valuable कंटेंट लिखना पड़ता है। तो आपको कैसे पता चलेगा की मैंने लिखा हुआ आर्टिकल यूनिक है या नहीं, तो इस टूल के मदद से आप जान पाओगे की आपका आर्टिकल कितना यूनिक है, आपको पता भी चलेगा की आपके आर्टिकल में कोनसी लाइन कॉपी दिखा रही है, आप उसे चेंज करके अपने आर्टिकल को यूनिक बना सकते है। ऑनलाइन बहुत सारे टूल्स उपलब्ध है, जैसे की Plagiarism Checker, quetext, और Grammarly के मदद से भी आप अपने आर्टिकल का plagiarism चेक कर सकते है। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


3. Ubersuggest

Ubersuggest भी  एक keyword research tool है, इसमें आप free में keyword research अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है। इसमें आपको बहोत सारे Features मिलते है, जो की free भी है और Premium भी है।

Ubersuggest एक SEO टूल है, इस टूल की मदद से आप कीवर्ड रिसर्च, कंटेंट आइडियाज, दूसरी वेबसाइट्स की बैकलिंक्स, कोनसे कीवर्ड्स पर कितना ट्रैफिक है, उस कीवर्ड की डिफिकल्टी, और cpc भी आप देख सकते है, अपने वेबसाइट का SEO स्कोर भी इस Tool की मदद से कर सकते है, आप अपने कॉम्पिटिटर्स की वेबसाइट भी इसके जरिये एनालिसिस कर सकते है, और आप अपने डोमेन का overview कर सकते है, डोमेन रेटिंग चेक कर सकते है, आर्गेनिक कीवर्ड्स ढूंढ सकते है, और आपके वेबसाइट या दूसरे किसी वेबसाइट के टॉप पेजेस भी analyze कर सकते है।

और भी कई सारे इसमें features है जिनमे कई सारे प्रीमियम है। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


4. Answer The Public

Answer the Public यह बहोत आपके लिए helpful tool साबित हो सकता है। bloggers के लिए यह टूल कंटेंट आईडिया ढूंढ़ने में मदद करेगा। आप आपके interest related कोई भी keywords इसमें सर्च करो आपको उसके Answer the Public बहोत सारे topics search करके देगा। इससे आपको और भी ज्यादा टॉपिक्स आपके ब्लॉग के लिए मिलेंगे।


5. Alsoasked

Alsoasked यह tool एक Answer the Public tool का Alternative है, इसमें भी आप कोनसा भी question पूछो या फिर keyword डालो उसके आपको बहोत सारे results उस keyword या questions के मिलेंगे। आप उन कीवर्ड्स का इस्तेमाल ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए कर सकते है, और यह टूल बिलकुल फ्री है, इसके कोई भी चार्जेज आपको नहीं लगेंगे।

क्योंकि बहोत लोग ब्लॉग्गिंग तो शुरू करते है, पर उन्हें ब्लॉग लिखने के लिए टॉपिक नहीं मिलता, वो इधर उधर जाके टॉपिक ढूंढने की कोशिश करता है, पर उसमे बहोत ज्यादा टाइम चला जाता है। Alsoasked पर आप अपने niche रिलेटेड कीवर्ड सर्च करों आपको वो बहोत सारे ब्लॉग लिखने के लिए टॉपिक्स ढुंडके देगा, वो भी कुछ सेकंड में। इससे आपका टाइम भी बहोत बचेगा। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


6. Google Trends

Google Trends में आपको trending टॉपिक्स का पता चलता है, आप उसपर आर्टिकल लिखकर अपना ब्लॉग Trending में ला सकते है, इसमें आपको अलग अलग country wise trends पता कर सकते हो, उस Trending Topics पर बनाते तो आपका blog/article Trending में  गूगल सर्च पर top पर भी आनेके chances ज्यादा रहते है।

Google Trends यह टूल मेरा सबसे फेवरेट टूल में से है, यह टूल गूगल का है और बिलकुल फ्री है। इस टूल की मदद से मैंने सिर्फ ३ महीने में अपने वेबसाइट पर हजारों का ट्रैफिक लाया, और मैंने इस टूल की मदद से मेरा गूगल एडसेंस भी जल्द ही approve हो गया।

Google Trends पर आपको रोज दुनिया में या किसी स्पेसिफिक कंट्री में क्या ट्रेंडिंग चल रहा है, और कितनी मात्रा में ट्रेंडिंग चल रहा वह भी पता चलता है। मैंने जब स्टार्टिंग वेबसाइट बनायीं तो मैंने भी इसके मदद से जो टॉपिक अपने niche के ऊपर ट्रेंडिंग चल रहा है, उसके ऊपर ही ब्लॉग लिखना स्टार्ट किया, टोटल २० आर्टिकल लिखने के बाद मेरे वेबसाइट के ऊपर 100-200 का ट्रैफिक आने लगा।

इसलिए मैंने इसे कंटिन्यू रखा और दिन में मैंने 2 आर्टिकल लिखने शुरू कर दिए। बादमे मुझे गूगल ट्रेंड्स की मदद से बहोत अच्छा रिजल्ट मिला। मुझे दूसरे महीने में ही एडसेंस का अप्रूवल मिला, और तीसरे महीने तक मेरे वेबसाइट का ट्रैफिक 5 हजार से भी ऊपर चला गया, तब उस टाइम मेरे दिनके 20-30 डॉलर्स बनते थे, क्योंकि मैंने फॉरेन कंट्री को टारगेट किया था। 6 महीने के बाद मेरा 100 डॉलर्स रोज का बनाने लगा।

अगर आपको भी मेरे जैसा 100 डॉलर रोजका बनाना है, तो Google trend के मदद से आर्टिकल लिखना शुरू करो, आप इंडिया को भी या फॉरेन कंट्री को भी टारगेट कर सकते है। सिर्फ मेरी एक बात ध्यान रखो, की आर्टिकल लिखते समय यूनिक लिखो, और हर रोज लिखो, आपको जितना पॉसिबल होगा उतने आर्टिकल लिखके अपने साइट पर अपलोड करों। हो सके तो एक ही subject/niche के ऊपर फोकस करों। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


7. Google Alerts

Google Alerts ये एक बहोत अच्छा टूल है, यहाँ आप अपने इंट्रेस्ट के नुसार Alert सेट कर सकते है, तो गूगल हर रोज आपको उस interest के related आपको अलर्ट अपने Gmail पर भेजेगा, आप को उस आर्टिकल से अंदाजा  लगेगा की आपको आर्टिकल किसके ऊपर बनाना है, आपको ideas/topics मिलेंगे आर्टिकल लिखने के लिए।


8. Grammarly

Grammarly यह tool आपके लिए जरुरी है, जब आप Article या फिर Blog लिखते हो, तो इसका इस्तेमाल करना जरुरी है, इसके मदद से आपके आर्टिकल का grammars mistakes और words mistakes को यह  देगा।

Grammarly यह tool आपके लिए बहुत जरुरी है, जब आप Article या फिर Blog लिखते हो, तो इसका इस्तेमाल करना जरुरी है, इसके मदद से आपके आर्टिकल का grammars mistakes और words mistakes को यह  देगा।
अगर आप इंग्लिश में ब्लॉग लिख रहे है, अगर आपकी इंग्लिश और ग्रामर थोड़ा बहोत ख़राब है, तो आपको Grammarly यह टूल बहोत हेल्प करेगा।

सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है Grammarly Extension for Chrome या फिर आपके पास Firefox, opera है तो सिम्पली chrome की जगह जो ब्राउज़र है उसका नाम डालकर सर्च करो, और डाउनलोड करो, डाउनलोड करने के बाद वह आपके extension में add हो जायेगा, आप कही भी लिखते समय आपको Grammarly अलर्ट करते रहेगा की यह वाक्य गलत है, या इस वर्ड की स्पेलिंग गलत है। इससे आप स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक कम करेंगे। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


9. Google Translate

Google Translate मेरे फेवरेट टूल में से एक है, क्योंकि में ब्लॉग राइटिंग में ज्यादातर इसका इस्तेमाल करता हूँ। यह एक language translator है, जैसे की मुझे English ब्लॉग को हिंदी में Convert करना है तो में इसका use करूँगा, इससे हमें dictionary, synonyms, meanings सब पता चलता है। और जैसे की मुझे इंग्लिश नहीं आती, आप इसके मदद से हिंदी में ब्लॉग लिखके Google Translate की मदद से इंग्लिश में कन्वर्ट करके वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है।

यह बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल टूल है। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


10. Pixabay

Pixabay एक ऐसा प्लेटफार्म है जहासे  आप free copyright Images अपने  blog के लिए free में डाउनलोड कर सकते है। pixabay की images आप use करोगे तो आपको कोई copyright की परेशानी नहीं होगी। कॉपीराइट से बचने के लिए हमेशा फ्री कॉपीराइट इमेजेस का इस्तेमाल करो, आप Pixabay, Pexels और Unplash की मदद से आपके ब्लॉग के लिए इमेजेस इन प्लेटफार्म पर सर्च करके आपके ब्लॉग में बेझिझक अपलोड कर सकते है, यह प्लेटफार्म हमें कॉपीराइट फ्री इमेजेस प्रोवाइड करते है। आप यहासे कोई भी फ्री में इमेज डाउनलोड करके उसका उपयोग अपने ब्लॉग में कर सकते है।


11. Canva

Canva यह एक ब्लोग्गेर्स के लिए वरदान है, क्यूंकि यह बहोत सारे अच्छे फीचर्स हमें फ्री में प्रोवाइड करता है। आप इसके मदद से भी एक अच्छा प्रोफेशनल इमेज अपने ब्लॉग के लिए बना सकते है। इसमें बहुत सारे रेडी मेड टेम्पलेट्स है। यह टूल आजकल सब use करते है, चाहे वो blogger, YouTuber, हो या फिर Graphics Designer.

इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए Custom Images बना सकते है, और भी जैसे की Youtube Thumbnail, yt cover, Social media post, posters बहोत सारे features है इसमें आपको इस्तेमाल करने फ्री में मिलेंगे। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


12. TinyPNG

TinyPNG एक Image Compressor टूल है, blog  पर आपको आपकी साइट जल्दी लोड हो इसलिए काम size के images डालने की जरुरत होती है, तो इसलिए इसकी मदद से आप images की साइज compress कर सकते है। इमेजेस साइट लोड होने में टाइम लेते है, इसलिए हमारे इमेजेस की साइज कम kb साइज में होना जरुरी है।

मैं 100kb से भी निचे के साइज की इमेजेस साइट पर अपलोड करता हूँ। अगर आपको इमेज की क्वालिटी कम किये बिना इमेज की साइज कम करनी है तो आप Compressjpeg.com का भी इस्तेमाल कर सकते है, यह बिलकुल फ्री है, और इसमें आप manually भी इमेज की साइज काम ज्यादा कर सकते है।


13. Google Search Console

जो भी ब्लॉग्गिंग करता है, वो इस टूल को तो जानता ही होगा, इस Google Search Console वेबसाइट के बिना आपका गूगल में आर्टिकल इंडेक्स ही नहीं होगा। इसलिए हर किसी को जो ब्लॉगर है जिसको अपना पेज गूगल पर रैंक करना है या फिर इंडेक्स करना है, उसे यह इस्तेमाल करना जरुरी है।

Google Search Console एक फ्री tool है, जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट पर आने वाले users के बारे में बेहतर जान सकते हैं। जैसे – Google में किसी keyword को सर्च करने पर हमारी website को कितनी बार क्लिक किया गया, किसी keyword पर हमारी website की average rank क्या है, हमारे कितने post Google में index हो चुके हैं इत्यादि। और हम इसमें manually URL Inspection  पर जाकर अपनी पोस्ट google पर इंडेक्स कर सकते हैं।

यह tool तो सब blogger और website वालों के pass होना ही चाहिए। इसके मदद से आप कोनसे कीवर्ड पर गूगल पर कितने रैंक पर चल रहे है वो भी आपको पता चलेगा। आप इसके मदद से आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स हुई या नहीं यह भी चेक कर सकते है।


14. Google Analytics

Google Analytics ये Google का खुदका tool है, इसे google  बनाया है. इस tool  मदद से आप  पता कर सकते हो की आपके site पर कितने visitors  आ रहे है, वो कहा से आ रहे है, किस location से आ रहे है,  यह सब आपको Google Analytic में Realtime दीखता है. Google Analytics यह tool Bloggers के लिए सबसे महत्वपूर्ण टूल है.


15. Mobile-Friendly Test

Mobile-Friendly Test के जरिये आप यह पता लगा पाओगे की आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं। आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली होनी बहोत जरुरी है, क्योंकि ज्यादातर यूजर हमारे साइट पर मोबाइल से ही आते है। इसलिए हमें अपनी साइट मोबाइल फ्रेंडली बनाना बहुत ही जरुरी है। हमें गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए हमारी साइट मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट होना जरुरी है। आप मोबाइल -friendly test से पता कर सकते है, की आपकी साइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं।

अगर आपको Mobile-Friendly Test में URL is not available to google का error आता है तो सिर्फ आपको एक काम करना है, की आपके सारे पोस्ट के लिंक गूगल पर इंडेक्स है या नहीं यह चेक करना है। और यह कैसे चेक करें, आपको Google Search Console में जाकर URL inspection में आपकी हर एक पोस्ट की लिंक manually डालकर चेक करना है, की आपकी post गूगल पर index है या नहीं।

ऐसे आपको सारे पोस्ट की लिंक्स manually आपको चेक करना है। बादमे आपका यह प्रॉब्लम solve हो जायेगा। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


16. GTmetrix and Page Speed Insight

GTmetrix tool की मदद से आप अपनी वेबसाइट या फिर pages का Speed और Page Score check कर सकते हो. यह आपको आपकी वेबसाइट का स्पीड कितना है 1-100 के बिच दिखता है । PageSpeed Insights या GTMatrix की मदद से आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट और वेबसाइट का Speed और Page Score check कर सकते है। यह आपको आपकी वेबसाइट का स्पीड कितना है 1-100 के बिच दिखता है।

आपको इसमें दोनों मोबाइल का और Desktop का स्पीड स्कोर वहा दिखायेगा, ज्यादातर डेस्कटॉप का स्पीड ज्यादा रहता है, आपको यहाँ अपनी वेबसाइट फ़ास्ट है या स्लो है इसके बारेमे पता चलेगा। आपके वेबसाइट का स्कोर दोनों ही जगह मोबाइल और डेस्कटॉप पर करीब 80 से 90 के ऊपर होना चाहिए, इससे आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी, और आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम हो जायेगा।

अगर आपके वेबसाइट का स्पीड ज्यादा लौ दिखा रहा है तो, आपको निचे यह भी पता चल जायेगा की आपके वेबसाइट का स्पीड क्यों स्लो है, ज्यादातर केस में javascript, css, large image size, unwanted plugins यह सब कारन होते है। आपको वह solution भी बता देंगे की आपको अपने वेबसाइट का स्पीड बढ़ाने के लिए क्या क्या करना होगा।


17. Google Input Tools

Google Input Tool एक टाइपिंग टूल है, जिसपर आप किसी भी भाषा में आर्टिकल लिख सकते है, और अपने वेबसाइट पर डाल सकते हो। आप इसके मदद से किसी भी भाषा में आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। यह Free Blogging Tools है जो Beginner Bloggers और old bloggers के लिए बहोत ही उपयोगी साबित होगा।


18. MozBar

MozBar का एक Extension tool आता है जिसे  आप Google Chrome पर add करके Use कर सकते है, इसकी मदद से  हम किसी भी  websites का DA(Domain Authority) और  PA (Page Authority) देख सकते है।


19. Similarweb

Similar Web tool/Extension की मदद से आप किसी भी वेबसाइट पर कितना traffic आता है, उस वेबसाइट  Rank, ज्यादा ट्रैफिक कहा से आ रहा, किस कीवर्ड पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है, और Estimated Earning भी यह Similar वेब टूल दिखता है, सिर्फ अपने Chrome पर या किसी भी browser पर इसका Extension download करके एक्टिव करो। यह आपको किसी भी वेबसाइट का डाटा, ट्रैफिक एनालिसिस करने में हेल्प करेगा।


Check Also – 25 Profitable Blogging Niche Topics Ideas for Beginners


Website Monetization Tools

Google AdSense

Google AdSense - Free Blogging Tools For Beginner Bloggers in 2023 Hindi

Google AdSense  सबसे पॉपुलर monetization वेबसाइट है, हर कोई चाहता है की उसकी website Google AdSense से monetization हो. क्यूंकि जो Earning होती है वो इससे ही होती है, ये सबसे अच्छा तरीका है, Websites से earning करनेका। इसके Approval के लिए आपको आपके साइट पर Quality Content डालना चाहिए, कम से कम 20 – 30 Quality, Unique, SEO Friendly, AdSense Friendly  पोस्ट आपकी वेबसाइट पर होना  जरुरी है.


Amazon Affiliate/Other Affiliate

Amazon Affiliate

आप affiliate द्वारा भी अपने websites से earning कर सकते हो, सिर्फ किसी भी अच्छा जैसे की Amazon Affiliate प्रोग्राम Join करो, और अपने साइट पर amazon के products के reviews करके उनकी affiliate लिंक छोड़ दो. इससे आपन passive income Generate कर सकते हो, इसमें भी traffic ज्यादा है तो गूगल एडसेन्स के मुकाबले Earning ज्यादा हैं.


Media.net

Media.net

Media.net एक Google AdSense का alternative है, जो Publishers को अच्छा ख़ासा पैसे प्रदान करती है। ये एक highest paying contextual ads network है. और ये सिर्फ Media.net हमेशा बेहतर क्वालिटी के publishers की तलाश में रहती है और केवल उन्ही websites को स्वीकार करती है जो की यूज़र को premium content प्रदान करते हैं। 


1 thought on “Free Blogging Tools For Beginner Bloggers in 2024 Hindi”

Leave a Comment