5 Best SEO Tips To Boost Your Site Rankings | 5 Best SEO Tips Jisase apki Website Google par Rank Karegi – हेलो फ्रेंड्स एक और पोस्ट में आपका स्वागत है, यहाँ में आपको ऐसे SEO ब्लॉग्गिंग टिप्स के बारें में बताने वाला हु जिससे आपके इम्प्रैशन और क्लिक्स कई गुना बढ़ जायेंगे और आपकी इनकम भी एडसेंस की बढ़ जाएगी। मतलब की आपको ब्लॉग्गिंग में SEO कैसे करना है जिसके कारन हमें भर भर के ट्रैफिक आएगा।
मैंने ब्लॉगिंग किस शुरुवात 2020 से की तभी मुझे इतना कुछ पता नहीं था में सिर्फ ब्लॉग लिखके पोस्ट करता था, मुझे SEO के बारें में कुछ नहीं पता था , और पुरे एक साल तक मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आया तो मुझे एक मेरे फ्रेंड ने कहा की ब्लॉग का सो करता है न तू ? तो मैंने तबसे SEO के बारें में पढ़ने लगा , तरह तरह के वीडियो और कोर्स देखे। तब मुझे समझ आया की SEO करने से क्या होता है, SEO के बिना हमारी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट अधूरी है। अगर आप SEO के बारें में जानना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें। SEO क्या है?
तो जबसे मैंने SEO के सारे रूल्स और टेक्निक्स फॉलो किये तो मुझे रिजल्ट दिख गया की ३ महीने में मेरे 3.55 मिलियन से भी ज्यादा इम्प्रैशन आये और 78k से ज्यादा मेरे वेबसाइट पर क्लिक्स आये तो मुझे लगा की ये टिप्स आपके साथ भी शेयर करू।
5 Best SEO Tips Jisase apki Website Google par Rank Karegi
1. Keywords Placement & Keyword Density
SEO के लिए Keywords Placement & Keyword Density एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है , कीवर्ड्स के मदद से ही हमारा आर्टिकल रैंक करता है, कीवर्ड्स कहा कहा लगाने है, यह सभी ब्लोग्गर्स को पता होना चाहिए।
Keyword placement कैसे करें ?
– टाइटल में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
टाइटल में कम से कम 2 या ज्यादा से ज्यादा 3-4 कीवर्ड्स रखे, इससे आपका SEO परसेंटेज बढ़ेगा और जल्दी रैंक होने के चान्सेस होते है।
– पैराग्राफ में
पैराग्राफ हमारे ब्लॉग आर्टिकल का पहला हिस्सा होता है तो आर्टिकल के पहले पैराग्राफ के पहले 100 शब्दों में कम से कम 2-3 long tail कीवर्ड का इस्तेमाल करना जरुरी है , और focus कीवर्ड्स डालें – Focus Keywords क्या होता है ? और उसे कैसे ढूंढे?
– हैडिंग टैग में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें
हम main हैडिंग में कीवर्ड्स डालते ही है, पर H2, H3, और H4 हैडिंग में भी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करोगे तो और भी अच्छा होगा इसके कारन आपकी कीवर्ड डेंसिटी भी बढ़ेगी।
– परमालिंक में कीवर्ड का इस्तेमाल करें
जो हमारी परमालिंक है उसमे आपको कीवर्ड का इस्तेमाल करना बहोत जरुरी है, उसमे आपको जो आपका टॉपिक टाइटल है वही डाले जिसमे 1-2 कीवर्ड्स होंगे। परमालिंक हमारे गूगल के सर्च रिजल्ट में दीखता है तो इसलिए टॉपिक्स के रिलेटेड ही परमालिंक डालें।
और अपने Url को SEO फ्रेंडली बनाये।
– Meta Description में कीवर्ड का उपयोग करें
Meta Description में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना बहोत जरुरी है, क्योंकि ये SEO का महत्वपूर्ण हिस्सा है , क्योंकि सबसे पहले हमें गूगल सर्च में Title, meta description और परमालिंक दीखता है, तो मेटा डेस्किप्शन में भी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना जरुरी है।
– इमेज Alt Tag में कीवर्ड का इस्तेमाल करें
Image के alt tag में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करिये.
Keyword Density कितनी होनी चाहिए ?
हमारे ब्लॉग आर्टिकल में Keywords की Density कम से कम 1 या 2 होनी चाहिए उसके निचे नहीं होनी चाहिए 2 से 3 होगी तो भी ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि ये SEO के स्कोर को बढ़ता है और SEO रैंक को।
Keyword Density क्या है ?
Keyword Density का मतलब है की जैसे की हम 1000 शब्द का आर्टिकल लिख रहे है, तो उसमे कीवर्ड्स 20 है तो कीवर्ड्स की Density 2 % है कीवर्ड्स डेंसिटी परसेंटेज में दिखाई देती है। मतलब आप 1000 वर्ड्स का आर्टिकल लिख रहे हो तो उसमे काम से काम 20 कीवर्ड्स आने ही चाहिए।
Keywords Density कैसे Calculate करें ? (How to Calculate Keyword Density)
अगर आपका आर्टिकल 2000 वर्ड्स का है तो अपने 40 कीवर्ड्स अपने ब्लॉग में जगह जगह प्लेस किये तो 40 ÷ 2000 × 100 = 2 . मतलब 2% कीवर्ड डेंसिटी।
जैसे की कीवर्ड्स की संख्या ÷ आर्टिकल के वर्ल्ड की कुल संख्या × 100 = कीवर्ड्स डेंसिटी परसेंटेज।
आप 4000 वर्ड्स के आर्टिकल में 20 कीवर्ड्स डालोगे तो कीवर्ड की डेंसिटी .50 % होगी , पर हमेशा कीवर्ड्स डेंसिटी को 1% या उससे ऊपर रखे यह रैंक करने में मदद करता है।
2. Do Images SEO (Images का SEO करें !)
SEO के लिए Image का Optimization और SEO करना बहोत जरुरी है क्योंकि हम अच्छे तरीके से Image का SEO करते है तो हमारे बहोत ज्यादा चान्सेस होते है गूगल इमेजेज में रैंक करने के, और उसके जरिये हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आने के चान्सेस ज्यादा होते है , तो इसलिए Image का Optimization और SEO करना बहोत जरुरी है।
– Image को Rename करो।
– ब्लॉग के लिए जितनी इमेज साइज required है उतनी रखो।
– फ्री कॉपीराइट इमेजेज का इस्तेमाल करो।
– Alt tag और Description का प्रयोग करें।
– इमेज फॉर्मेट को Jpg में रखे।
– इमेज जिसके जिसके बारे में है alt tag का प्रयोग उसीके बारें में करो।
– Images ऑल्ट टैग के साथ अपने टॉपिक का नाम डालो।
गूगल को समझने के लिए Alt Tags बहोत जरुरी है।
3. Write lengthy articles (बड़े आर्टिकल्स लिखे)
गूगल ज्यादा बड़े आर्टिकल को जल्दी रैंक कराता है , क्योंकि गूगल को लगता है बड़े आर्टिकल में ज्यादा जानकारी होगी, और हमें भी बड़े आर्टिकल लिखने चाहिए , कम से कम 1000 वर्ड्स और ज्यादा से ज्यादा 4000 वर्ड्स। हालाँकि आप 2000 -2500 के वर्ड्स के आर्टिकल लिखे तो भी वह बड़े आर्टिकल माने जाते है और गूगल उसे जल्दी रैंक करा देता है, पर रैंक तब कराता है जब मैंने ऊपर दिए सारे टिप्स को आप अपने ब्लॉग आर्टिकल में इस्तेमाल करोगे तब।
इसलिए हो सके तो आप आर्टिकल बड़े लिखो और beginners के लिए पहले Google AdSense का अप्रूवल चाहिए तो कम से कम हर एक आर्टिकल 1500 वर्ड्स के ऊपर लिखो। और यूनिक आर्टिकल लिखो।
4. Write Descriptive Meta Description (वर्णनात्मक मेटा विवरण लिखें)
Meta Description ये SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और उस में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना बहोत जरुरी है , क्योंकि सबसे पहले हमें गूगल सर्च में Title, meta description और परमालिंक दीखता है, तो मेटा डेस्किप्शन में भी कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना जरुरी है।
मेटा डिस्क्रिप्शन को Descriptive(वर्णनात्मक) रखे।
मेटा डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड्स लगाना बहोत जरुरी है, क्योंकि वह गूगल रैंक में दीखता है तो Visitors कीवर्ड्स को पढ़ेंगे तो हमारे वेबसाइट पर क्लिक्स बढ़ने के चांस ज्यादा रहते है।
5. Use an SEO Checklist to Optimize Your Website (अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए SEO चेकलिस्ट का उपयोग करें)
आपको नहीं पता होगा कि आपकी साइट का विश्लेषण किए बिना आपका SEO कैसे कर रहा है और क्या सुधार करना है। इससे पहले कि वे आपकी रैंकिंग को नुकसान पहुंचाएं, आप महत्वपूर्ण मुद्दों और चेतावनियों को लक्षित कर सकते हैं।
Rankmath, AIOSEO, Yoast Seo की SEO ऑडिट चेकलिस्ट एक शानदार टूल है इनमेसे आप कोई भी plugin और tool इस्तेमाल कर सकते हो। यह tools आपके SEO प्रयासों को अगले स्तर तक ले जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि यह उन शुरुआती लोगों के लिए एक बढ़िया टूल है जो SEO के बारे में इतना नहीं जानते हैं और अपनी वेबसाइटों को सर्वोत्तम तरीके से कैसे अनुकूलित कर सकते हैं। यह आपको सेकंड में अपनी वेबसाइट का विश्लेषण करने देता है और खोज इंजन के लिए अपनी वेबसाइट को अनुकूलित करने के लिए समझने में आसान चेकलिस्ट का पालन करने देता है।
अपनी साइट का विश्लेषण शुरू करने के लिए, आपको SEO विश्लेषण सेटिंग में SEO ऑडिट चेकलिस्ट पर नेविगेट करना होगा।
आप इन टूल्स की मदत से आपका सारा SEO स्कोर देख सकते है और उसे और बढ़ा सकते है।
1 thought on “5 Best SEO Tips Jisase apki Website Google par Rank Karegi”