24 Best Blogging Tips and Tricks for Beginners – (24 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग टिप्स और ट्रिक्स Beginners के लिए) – हर दिन बहोत सारे नए ब्लॉगर्स अपना लक आजमाने ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बनाते है, और उनको सिर्फ यह पता होता है की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए जा सकते है, इसलिए वो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट शुरू करते है। और उनमेसे कुछ थोड़े ऐसे होते जो ब्लॉग्गिंग में अच्छा स्टडी करके ब्लॉग्गिंग शुरू करते है , कई टिप्स एंड ट्रिक्स देखते है , उनको सब पता होता है , इसलिए वो ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हासिल करते है।
पर कुछ लोग बिना कुछ ब्लॉग्गिंग , वर्डप्रेस का नॉलेज लिए बिना वेबसाइट स्टार्ट करते है , इसलिए उन्हें सफलता नहीं मिलती और वो हार मानकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, नए ब्लॉगर्स बहोत गलतिया करते है , इसमें में कोनसी गलतिया नहीं करनी चाहिए वो भी बताऊंगा। इसीलिए मैं ऐसे tips & tricks लाया हूँ ,
जिसकी वजह से आप 100 % ब्लॉग्गिंग में सक्सेस जरूर होंगे यह में गारंटी के साथ बताता हु , ब्लॉगिंग करना एक आसान काम है लेकिन उसे बनाये (continue) रखना आसान नहीं है , आपको ब्लॉग्गिंग के लिए टाइम देना होगा , उसमे consistency रखनी होगी। लेकिन जो मैं आगे टिप्स एंड ट्रिक्स बताऊंगा उसको फॉलो करने के बाद आप ब्लॉग्गिंग में जरूर सक्सेस हासिल करोगे।
24 सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग टिप्स और ट्रिक्स Beginners के लिए- 24 Best Blogging Tips and Tricks for Beginners
1. Be Consistent
Blogging करते समय और आर्टिकल लिखते समय हमें यह सोचना है की हमें इसमें जरूर सक्सेस होना है , इसलिए consistent ब्लॉग्गिंग पर काम करते रहो , मैंने सारी टिप्स बताई है निचे की नए ब्लॉगर कैसे जल्दी grow हो सकते है , और यह सारी टिप्स एंड ट्रिक्स अपनाओगे तो जरूर आप ब्लॉग्गिंग से अच्छे खासा इनकम generate कर पाओगे। तो consistent रहना बहोत जरुरी है इसका आपको 100 % फायदा होगा।
2. Stay Focused
किसी भी चीज़ और काम में सफल होने के लिए consistency और focus बहोत जरुरी है। तो अपने काम के प्रति आप focused रहो। ब्लॉग लिखते समय और ब्लॉग पर काम करते समय सिर्फ उसपे ध्यान दीजिये। कोई गलतियाँ हो रही है तो उसे सीखे , जानिए , practice करिये और सुधार करिये। Practice makes a man perfect. थोड़ा ब्लॉग्गिंग, वर्डप्रेस में समय दीजिये समझने में।
3. Be Honest
बहोत से ब्लॉगर ऐसे है जिनको aim सिर्फ पैसे कामना है , पर यह गलत है हमें ईमानदार रहना है और हमको unique , real , और value added आर्टिकल लिखने है , ताकि लोगोंको भी यह सही लगे और हमारे साइट पर visit करते रहे , हमारा यही भी motive रहना चाहिए की लोगोंको सिर्फ हम अच्छा कंटेंट provide करें , इससे हमारी साइट्स की reach और engagement बढ़ेगी। तो Be Honest.
4. Create niche based websites
आप सिर्फ एक Niche सेलेक्ट करके उसपर काम करो , हम एक ही niche पर काम करोगे तो हमारे article गूगल जल्दी रैंक कराएगा। और niche भी ऐसा चुनो जिसमे competition low हो। Niche के e.g – Blogging , Cryptocurrency , digital marketing , finance , health & fitness , make money online , Recipes and food, Movie & TV Reviews, gaming, Affiliate marketing, entertainment, sports etc. और भी कई सारे niche है , ब्लॉग्गिंग करने के लिए।
5. Don’t copy others’ content
Blogging में सफलता आपको हासिल करनी है तो किसीका content या article कभी कॉपी नहीं करना चाहिए , आपको सब अपने आप research करके पाने शब्दों में आर्टिकल लिखना चाहिए , आर्टिकल यूनिक होना चाहिए , वैसे भी किसीका आर्टिकल आप कॉपी करोगे तो गूगल आपको कभीभी Google AdSense का approval नहीं देगा , आपकी वेबसाइट पर अपने copied आर्टिकल डाले है ये google जल्द समझ जाता है। so don’t copy others content .
6. Write Unique Quality Content
जैसे मैंने आपको ऊपर बताया की किसीका आर्टिकल कॉपी मत करिये। ब्लॉग्गिंग में Content यह राजा माना जाता है , “Content is King” , कॉपी किये हुए गूगल जल्द ही समझ जाता है , और ये आपके वेबसाइट को नुकसानदायक हो सकता है। आपको सारे आर्टिकल गूगल पर रिसर्च करके अपने शब्दोमे लिखना है , और वो unique और quality होना चाहिए , और गूगल कहता है उसमे कुछ value होनी चाहिए जो कुछ different हो लोगोंको पसंद आये। तो वैल्यू एडेड आर्टिकल लिखो।
7. Blogging with passion and patience
सारे लोग ब्लॉग्गिंग पर पैसे कमाने आते है , और हां यह सच है की हम ब्लॉग्गिंग करके बहोत सारा पैसा कमा सकते है , पर हम ऐसे ही नहीं पैसे कमा सकते उसके लिए बहोत कुछ करना पड़ता है। लोग ब्लॉग्गिंग पर काम तो करते है पर उनको कुछ ज्यादा ब्लॉग्गिंग में नॉलेज नहीं होने की वजह से वो कुछ भी आर्टिकल डालते है और गूगल एडसेंस के अप्रूवल के लिए भेज देते और उनका रिजेक्ट हो जाता है , और वो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है , वह passion और patience नहीं रखते, उनको सिर्फ जल्द से जल्द पैसा कामना होता है, ऐसा नहीं है ,
हमें ब्लॉग्गिंग Passion और Patience के साथ करनी हैं। Patience रखिए और अपने domain को पुराना होने दीजिए।
और कई टाइम ऐसा भी होता है की कोई यूनिक ब्लॉग लिखकर भी उसे Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिलता है , चिंता मत कीजिये आपको Google AdSense Approval होने के लिए क्या क्या जरुरी है , उसके लिए यह आर्टिकल पढ़िए , इसके बाद मैं वादा करता हु यह स्टेप्स आप फॉलो करोगे तो 100% आपको Google AdSense का approval मिलेगा। –
8. Avoid Grammars Mistake
यह फर्क नहीं पड़ता कि आप किस भाषा में ब्लॉग लिख रहे हो , grammar इस important . ज्यादा तर इंग्लिश भाषा में ज्यादा ब्लॉग्स लिखे जाते है , Grammar mistakes करना आपको एक ख़राब अनुभव दे सकता है।
इसीलिए स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक्स को avoid कीजिये इससे गूगल रैंक पर भी असर पड़ता है , आप grammar mistakes देखने के लिए Grammarly और Google Translate का इस्तेमाल कर सकते हो।
9. Create a strategy for blogging
आप हर रोज ब्लॉग्गिंग की strategy बना सकते है , strategy बनाना और उसपर टीके रहना एक आपको अच्छा मुकाम हासिल करा सकता है। उदाहरण के लिए, एक बार जब आप पहचान लेते हैं कि आप अपनी सामग्री को कैसे लिखते हो क्या क्या strategy अपनाते हो, तो आपके लिए आगे अच्छा होगा। तो एक चेकलिस्ट बनाएं और हर बार नई सामग्री प्रकाशित करने पर उसका पालन करें।
नए नए यूनिक कंटेंट और topics ढूंढ़कर उसपर ब्लॉग बनाये , क्यूंकि यूनिक ब्लॉग्स गूगल पहचानता है और वो उसे जल्दी रैंक कराएगा। आप सब प्लान करके रखिये जैसे की दिन में , महीने में मुझे कितनी पोस्ट डालनी है , कब डालनी है , और अपना एक ही टाइम रखे पोस्ट अपलोड करने का , उसकी लिस्ट बनाये, और उसे फॉलो करिये।
10. Make a Social Media Marketing Strategy
तरह तरह के सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाये , जैसे की Instagram, Facebook, Twitter, Pinterest, Quora, पर अकाउंट बनाकर अपनी पोस्ट लिंक शेयर कीजिये , उससे आपका ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ेगा। क्योंकि यह सारे सोशल मीडिया पर मिलियन बिलियन का ट्रैफिक रहता है , इसलिए आपको ट्रैफिक आने की संभावना रहती हैं।
11. Use Guest Posting Strategy
अगर आपको आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना है तो Guest posting भी एक कारगर तरीका है , guest posting मतलब की किसी दूसरे वेबसाइट पर हमारा आर्टिकल लिंक के साथ पोस्ट करना , उस वेबसाइट पर अगर अच्छा ट्रैफिक होगा तो हमारे ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आएगा और हमारी एक Do follow Backlink भी बन जाएगी। सिर्फ high ट्रैफिक और high DA PA वाले वेबसाइट पर ही आर्टिकल पोस्ट करें, इससे आपको high quality backlink मिलेगी , backlinks हमें रैंक करने में हेल्प करती है। Guest post करिए इससे आपको quality backlink मिलेगी और आपका DA बहुत तेजी से बढ़ेगा।
12. Create your blog Design Reader Friendly
अपना ब्लॉग अच्छा और सबके लिए read करना आसान हो , ज्यादा गिचमिड न हो , ज्यादा ads न लगाए हो सिंपल थीम हो , सिंपल design हो , जो गूगल adsense फ्रेंडली हो, ज्यादा लोडिंग में टाइम लेगी ऐसी डिज़ाइन और थीम मत उसे करो उससे आपका bounce रेट बढ़ेगा, फ़ास्ट लोडेड थीम को ही इस्तेमाल करो, ब्लॉग साइट में navigations करो, जिसके कारन Reader को अपना सब्जेक्ट ढूंढ़ने में ज्यादा समय न लगे।
13. Use SEO Friendly Theme
अपने वेबसाइट के लिए एक SEO (Search Engine Optimization) फ्रेंडली थीम लगाओ जो की गूगल एडसेंस फ्रेंडली भी होगी। क्योंकि गूगल एडसेंस को ads दिखाने होते है, तो ads दिखाने किस जगह Google AdSense के लिए suitable होनी चाहिए। और अच्छी ad दिखनी चाहिए, इसीलिए अच्छी WordPress AdSense फ्रेंडली थीम इस्तेमाल करना जरुरी है। ऐसी बहोत सारी थीम्स है जिसपर गूगल एडसेंस अप्रूवल नहीं देता। इसलिए थीम सेलेक्ट करते समय ध्यान रखिये।
14. Do on-page and off-page SEO
On-page और Off-page SEO पर जरूर ध्यान दे , ये आपको रैंकिंग में हेल्प करता है , आपका On-page और Off-page SEO दोनों अच्छा हो तो आपकी वेबसाइट आर्टिकल जल्दी रैंक करेंगे। यहाँ चेक करें अपने साइट का On-page और Off-page SEO –websiteseochecker (search on google). (यह पढ़े – ऑन-पेज SEO ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें)
15. Use Effective Title
अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल ऐसा इस्तेमाल करो जो इफेक्टिव हो , मतलब टाइटल में 2 से 3 अच्छे कीवर्ड्स place करने की जरूर कोशिश करो।अपने पोस्ट का टाइटल अच्छा देना हमेशा जरुरी होता है, क्योंकि सबसे पहले सर्च रिजल्ट में टाइटल ही पहले दीखता है, इसलिए लोगों का जल्द ही क्लिक करने का मन हो ऐसा टाइटल लिखो, और जल्दी रैंक भी हो, उसमे पावर कीवर्ड्स भी आने चाहिए।
16. Use Copyright Free Images
हमारे ब्लॉग आर्टिकल के लिए हमें images की भी जरुरत होती है , तो copyright फ्री इमेजेज इस्तेमाल करना आपके साइट के लिए फ्यूचर में नुकसानदायक हो सकता है , इसीलिए अपने ब्लॉग पोस्ट में कॉपीराइट फ्री Images का इस्तेमाल करिये। यह ढूंढे कॉपीराइट फ्री Images – Pexels.com , Pixabay.com , unsplash.com, या फिर canva पर आप कस्टम images बना सकते हो।
17. Use Alt tags for images
Image Alt tag इस्तेमाल करने से आपके इमेज का SEO स्कोर बढ़ता है, और उसके चान्सेस भी होते है गूगल के सर्च रिजल्ट में आने से, इसीलिए हमेश इमेज अपलोड करते समय Alt tag जरूर लगाए। उसके साथ इमेज की डिस्क्रिप्शन भी लिखी तो और भी अच्छा होगा। और उसके वजह से आपको ट्रैफिक भी आएगा।
18. Replay to Your blogs Comment
अगर आपको आपके ब्लॉग पोस्ट पर रीडर्स के कमैंट्स आते है तो उनको reply जरूर करना इससे आपके साइट की engagement बढ़ेगी वो रीडर बार बार आपके साइट पर आएगा। और आप उससे पूछ भी सकते की आप और भी कोनसे टॉपिक पर ब्लॉग देखना चाहते हैं। अगर reply आया तो आपको ब्लॉग टॉपिक की आईडिया भी मिलेगी।
19. Create Value Added Blog
जिस subject और Niche में आपका interest है उसपर आप ब्लॉग वेबसाइट बनाओगे तो अच्छा होगा , क्योंकि आपको उसके रिलेटेड बहोत कुछ मालूम होगा , उसमे आपको बहोत नॉलेज होगा तो आप आसानीसे एक यूनिक value added ब्लॉग्स लिख सकते हो, और आप खुप अपना खुद का कंटेंट लिख सकते हो , क्योंकि आपको उसके बारेमे सब मालूम है , तो आप detailed unique value added कंटेंट आसानीसे लिख सकते हो। उसमे आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। Quality Content पब्लिश करे।
20. Make Link Building Strategy
जब गूगल सर्च की बात आती है तो , उसमे backlinks का अहम् हिस्सा है , backlinks से हमारे साइट का DA (Domain Authority) PA (Page Authority) बढ़ता है खासकर वो High Quality Do Follow Backlinks हो। Guest post करिए इससे आपको quality backlink मिलेगी और आपका DA बहुत तेजी से बढ़ेगा।
21. Keywords Placement
आर्टिकल पोस्ट करते समय आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल में अच्छी कीवर्ड्स placement कीजिये।
आर्टिकल में कीवर्ड प्लेसमेंट करना जरुरी है, इससे आपको गूगल पर रैंक होने में मदद मिलती है, आपके टाइटल में, Description के पहले paragraph में, और आर्टिकल के बिच बिच में, और headings में भी एक बार टाइटल का कीवर्ड आना जरुरी है। अगर आपका आर्टिकल 1000 शब्दों का है तो काम से कम १० बार कीवर्ड्स आना जरुरी है।
कहाँ कहाँ कीवर्ड्स place करें ? Blog article me Keywords place karne ka sahi tarika
– अपने ब्लॉग पोस्ट के Title में Keywords का इस्तेमाल कीजिये।
– आर्टिकल के सबसे पहले paragraph में 100 – 120 शब्दों के अंदर कीवर्ड्स का इस्तेमाल कीजिये।
– आर्टिकल के अंदर तरह तरह के आपके टॉपिक्स के रिलेटेड कीवर्ड्स डालें।
– आर्टिकल में जितने भी सारे आप heading दोगे उसमे कीवर्ड्स का इस्तेमाल जरूर कीजिये।
– Image का SEO करके alt tag में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करिये।
– आर्टिकल के description में कीवर्ड्स का इस्तेमाल कीजिये।
– Permalink में भी main टॉपिक का कीवर्ड डालें।
22. Find a right Topic
ऐसे high quality और high traffic वाले कीवर्ड्स और टॉपिक ढूंढो जिसके कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आये, और जिसमे यूजर के सभी प्रश्नो का संतोषपूर्ण जवाब मिले, ऐसे टॉपिक ढूंढे और उसपर आर्टिकल लिखे। अच्छे टॉपिक्स आपको हर जगह मिलेंगे जैसे Google Suggestion, Keyword.io, Google Keyword Planner, Keyword Sheeter इसपर आपको फ्री में टॉपिक फाइंड करने का ऑप्शन मिलेगा, और आप H-Supertools का भी इस्तेमाल कर सकते है, इसपर बहोत सारे option हैं जो आपके काम आएंगे।
23. Internal Linking
आप अपने आर्टिकल में Internal Linking जरूर कीजिये, internal linking का मतलब अपने ही ब्लॉग साइट के दूसरे पोस्ट की लिंक किसी रिलेटेड ब्लॉग में लिंक करना। हो सके तो टॉपिक के रिलेटेड ही लिंक दे। जब हम अपने किसी Blog के एक पोस्ट में दुसरे पोस्ट को लिंक करते हैं तो उसे Internal Linking कहा जाता है। इंटरनल लिंकिंग करना On Page SEO के लिए एक जरुरी फैक्टर है। इससे हमारा SEO स्कोर इम्प्रूव होता है, और रैंकिंग में भी मदद मिलती है।
24. Make Good Relations with same Niche Bloggers
आप अपने ब्लॉग साइट रिलेटेड niche वाले साइट के ओनर से contact करके अपने वेबसाइट के links exchange कर सकते हो , इससे दोनों का फायदा होगा , और अच्छे रिलेशन्स भी बनेंगे। और दोनोको एक बैकलिंक भी मिलेगी, बैकलिंक रैंकिंग फैक्टर के लिए जरुरी होती है। अपने niche के रिलेटेड वाले ब्लॉगर से कॉन्टैक्ट करके आप एक रिलेशन बना सकते है।
Thanks For Sharing Amazing Blogging Tips