Honor का यह फोन जिसका कैमरा 200 MP का है, जो मार्केट में आते ही Sold Out हो जायेगा, जानिए इसके Honor 90 5G Features and Price
Honor का यह फोन जिसका कैमरा 200 MP का है, जो मार्केट में आते ही Sold Out हो जायेगा, जानिए इसके फीचर और कीमत। हॉनर मार्केट में फिरसे वापसी करने के लिए एक धांसू फ़ोन बाजार में लांच करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन के फीचर बहुत ही तगड़े होने वाले है। जो फोटोग्राफी लवर हैं उनको यह स्मार्टफोन जरूर पसंद आएगा। पिछले कई दिनों से हॉनर स्मार्टफोन्स का मार्केट डाउन हो चूका था। हॉनर के ओनर को यकीन हैं की यह Honor 90 5G मार्केट में तहलका मचा देगा। हॉनर तीन साल के ब्रेक के बाद भारत में वापस आ गया है, अपना नया हॉनर 90 5जी फोन लॉन्च कर रहा है।
चलिए आइए इस तगड़े Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर नजर डालते है।
Honor 90 5G Features:
- Honor 90 5G यह दो वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है , एक 8GB+256GB और दूसरा 12GB+512GB में आपको मिलेगा।
- Honor 90 5G स्मार्टफोन को प्रोसेसर 2.36 GHz, Octa Core Processor दिया गया हैं, जो बहुत ही अच्छा और तगड़ा है।
- इसका डिस्प्ले 6.7-inch AMOLED 1.5K quad-curved AMOLED screen बड़ा display होगा।
- इसमें 3 rear camera होंगे जिसमे पहला सबसे मेन 200 मेगापिक्सेल का होगा, दूसरा 12 मेगापिक्सेल Ultra Wide & Macro होगा, तीसरा 2MP का Depth Sensor with autofocus वाला होगा। 200MP कैमरा होने के कारन यह स्मार्टफोन सबसे खास होगा।
- इसका फ्रंट कैमरा 50 MP होगा, जिसमे आगे और पीछे के दोनों कॅमेरेसे 4K रिकॉर्डिंग आप कर सकोगे।
- बताया जा रहा है इसमें 5000 mAh, Li-Po Battery की बड़ी बैटरी होगी। और साथ में 65 W का सुपरफास्ट चार्जर होगा, जिससे आपका स्मार्टफोन मिनटों में चार्ज होगा।
- यह फ़ोन Android v13/ Magic OS 7.1 परआधारित होगा जो एंड्राइड 14 में भी अपग्रेड होगा।
- यह डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपर मैक्रो और नाइट शॉट मोड जैसी अतिरिक्त सुविधाओं को सपोर्ट करता है।
- यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर डिस्प्ले आप ऑपरेट कर सकते है।
- यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
- यह सीपीयू मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों के लिए तैयार किया गया है, जिसमे आप बिना किसी दिक्कत के मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों आरामसे कर सकोगे।
- ऑनर 90 कनेक्टिविटी विकल्पों पर भी कोई कंजूसी नहीं कर रहा है। फोन 5जी और 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस सुनिश्चित होता है।
Honor 90 5G Price and Availability:
भारत में हॉनर 90 की कीमत तय की गई है। भारत में Honor 90 5G की STARTING कीमत 34,999 रुपये से शुरू हो सकती है. 8GB+256GB मॉडल के लिए 34,999 रुपये में मिलेगा। 12GB+512GB मॉडल के लिए आपको 37,999 रुपये देने पड सकते है। हॉनर 90 5G 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू होंगे।