Pinterest क्या है और Pinterest से पैसे कैसे कमाए?

Pinterest क्या है?

Pinterest क्या है और Pinterest से पैसे कैसे कमाए? Pinterest एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ उपयोगकर्ता अपनी रुचियों से संबंधित विचारों और छवियों को साझा और खोज सकते हैं, और प्रोडक्ट्स को खोजकर उसे खरीदते है, और बेचते है।। यह मूल रूप से विचारों, छवियों और प्रोडक्ट्स का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है। यहाँ पर दिन के लाखो, करोडो लोग अपना उपयुक्त प्रोडक्ट, इमेजेज और आइडियाज ढूडने आते है। उपयोगकर्ता Pinterest के माध्यम से बोर्ड बना सकते हैं, और बोर्ड में Pin इमेजेज अपलोड कर सकते है, और भी चित्र और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और अन्य उपयोगकर्ताओं को फॉलो कर सकते हैं। यहाँ पर प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे भी कमा सकते है, और एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है।

Pinterest से पैसे कमाने के लिए, आपको उपयोगकर्ता को अपने Pin इमेज के माध्यम से प्रभावित करना है, ताकि उसे वह प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने की इच्छा हो। और आप अपने अपने खुदके भी प्रोडक्ट्स को पिन के माध्यम से उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं, या अपने बोर्डों को मुद्रीकृत करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग कर सकते हैं। वे अपना पिन भी बना सकते हैं और उन्हें प्लेटफॉर्म के जरिए बेच सकते हैं।

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके

1. Pinterest विज्ञापन बनाएँ –

अपने उत्पादों और सेवाओं को बड़े दर्शकों तक पहुँचाने के लिए Pinterest पर विज्ञापन बनाएँ। Pinterest पर हर रोज लाखो करोडो लोग प्रोडक्ट्स को ढूंढ़ने आते है, और इसमेसे ज्यादा तर लोग बाहरी कंट्री अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा से होते है। इसलिए हमें हो सके तो ऐसे प्रोडक्ट को या फिर सर्विस को उनतक पहुँचाना है, जो दुनिया में सभी जगह अवेलेबल हो। और प्रोडक्ट तो मुश्किल होता है, पर कोई सर्विस, सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन कोर्स है जो आप पूरी दुनिया के कोने कोने तक पंहुचा सकते है, या फिर किसी एक कंट्री को भी आप टारगेट कर सकते है, उस प्रोडक्ट या सर्विस की आप एडवरटाइजिंग करो।

अगर आपका प्रोडक्ट या सर्विस सच में अच्छी और वैल्युएबल है, तो इसे लोग इसे अपने जरुरत के माध्यम नुसार पक्का खरीद लेंगे। बहोत सारे लोग हमें रोज दिखेंगे जो ऑनलाइन अपनी सर्विस या प्रोडक्ट Pinterest पर बेच रहे है। ज्यादातर Pinterest पर ट्रैफिक टियर 1 कंट्री से आता है तो आपको अच्छी कमाई होने के चान्सेस रहते है।

2. Pinterest Virtual Assistant बनें –

कंपनियां अपने खातों को प्रबंधित करने और कंटेंट बनाने में मदद करने के लिए हमेशा अनुभवी पिंटरेस्ट वर्चुअल असिस्टेंट की तलाश में रहती हैं। यह एक अच्छा तरीका है, Pinterest पर दिन का लाखो, करोड़ों का ट्रैफिक आता है इसलिए हर कोई कंपनी ऑनलाइन अपना बिज़नेस ले जा रही है। इसीलिए वह एक employee हायर करती है जो उनका Pinterest अकाउंट संभाले, और उसपर डेली कंटेंट, और पोस्ट डालते रहे।

अगर किसी बाहरी कंट्री के व्यक्ति ने आपको हायर किया है, तो आपको इनकम अच्छा होग । आपको सिर्फ अच्छा कंटेंट या फिर पोस्ट बनाकर Pinterest पर डालना है, और अकाउंट संभालना है।

3. Pinterest के माध्यम से Affiliate मार्केटिंग करें –

यह एक सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला तरीका है। Affiliate Marketing से हम बहोत सारे पैसे कमा सकते है। क्योंकि Pinterest पर आने वाला ज्यादा तर ट्रैफिक टियर 1 कंट्री से है इसलिए आपको ज्यादा इनकम होगी।

Affiliate Marketing एक तेज और काम समय में ज्यादा पैसे कमाने का तरीका है . आपको सिर्फ एक Affiliate वेबसाइट ढूंडनि है जैसे की Amazon Affiliate, Clickbank, Digistore, Cj Affiliate, ShareASale, Awin, AffiliaXe ऐसे बहोत सारे तरीके अपना कर एक niche सेलेक्ट करके आप Pinterest पर Affiliate Marketing कर सकते हो।

Pinterest पर Affiliate Marketing Kaise करें ?

Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग आप आसानीसे कर सकते है, सबसे पहले आपको –

– सबसे पहले आपको कोई भी एक कोई भी affiliate site चुननी है जिसकी आप affiliate marketing करना चाहते है।

– और आपको उसमेसे एक niche या टॉपिक सेलेक्ट करना है, जैसे की Health and Fitness, Software, Gardening etc .

– फिर आपको एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, और उस प्रोडक्ट का एक detail में Landing Page बना लेना है, आप वेबसाइट भी बना सकते है, और फ्री में blogger पर भी वेबसाइट बना सकते है। ध्यान रखे की डायरेक्ट affiliate link Pinterest पर कभी शेयर न करें, क्योंकि Pinterest आपको बन कर देगा।

– Landing page बनाने के बाद आपको Canva पर जाकर 1000 x 1500 pixels साइज में उस प्रोडक्ट का एक Pin इमेज बना लेना है, जिसमे प्रोडक्ट की ऐसी जानकारी हो, की लोग उसे खरीदने के लिए तैयार हो।

– बादमे Pinterest पर आपको Pin अपलोड करना है और जिस प्रोडक्ट का अपने Landing Page या फिर वेबसाइट की उस पेज की लिंक आपको डालनी है, और टाइटल, Description लिखके अपलोड कर देना है।

फिर आपके उस पोस्ट/लिंक के माध्यम से जो जो लोग वह प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको उसका कमीशन मिलता जायेगा।

Read Also – 2023 में Instagram का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमाने के नए तरीके

4. अपने खुद के प्रोडक्ट बेचें –

अपने खुद के प्रोडक्ट्स, जैसे ईबुक, कोर्स और आपका कोई भी सॉफ्टवेयर, ऍप भी आप Pinterest पर एडवरटाइजिंग और पोस्ट बनाकर सेल कर सकते है। आप ads भी चलाकर pinterest पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते है। बहोत सारा ट्रैफिक होने के कारण आपका प्रोडक्ट सेल होने के चान्सेस होते है, क्योंकि किसी न्यूज़ साइट के मुताबिक Pinterest पर ज्यादातर वो लोग आते है जो कुछ खरीदना चाहते है। Pinterest को एक सेलिंग वेबसाइट के तौर पर भी देखा जाता है।

आप अपने प्रोडक्ट का अच्छा पिन बनाकर और प्रोडक्ट की Buying लिंक डालकर प्रोडक्ट को बेच सकते है।

5. स्टॉक तस्वीरें बेचें –

Pinterest पर स्टॉक तस्वीरें लोकप्रिय हैं, इसलिए यदि आप एक फोटोग्राफर हैं या आपके पास उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें हैं, तो आप उन्हें लाभ के लिए बेच सकते हैं। यहाँ पर बहोत सारे लोग तस्वीरें ढूंढने भी आते है, आप उसका फायदा उठाकर Pinterest पर तस्वीरें भी बेच सकते है।

6. Pinterest से Website पर traffic लाएं –

Pinterest से आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है, आपको सिर्फ अपने जो पोस्ट लिखी है, उसका एक Canva पर पिन इमेज बना लेना है, और उसे लिंक के साथ Pinterest पर अपलोड कर देना है। जब कोई उस पोस्ट पर क्लिक करेगा तो सीधा वह आपके वेबसाइट पर पहोच जायेगा, आपके वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल है तो उस ट्रैफिक से आप पैसे कमा सकते है। बहोत सारे लोग अपने वेबसाइट पर हजारों, लाखों का ट्रैफिक Pinterest से ड्राइव करते है और पैसे कमाते है।

अंतिम शब्द –

मैंने आपको Pinterest के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाते है, और आपको पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना होगा Pinterest पर इसके बारें में साड़ी जानकर दी है। मुझे आशा है की यह सारी जानकारी आपके लिए उपयोगी हो। धन्यवाद।

Leave a Comment