यह 5 Tools 2023 में आपका YouTube Channel grow करने में मदद करेंगे। YouTube Channel Grow करने के लिए 5 Best Tools – हम आज आपको ५ ऐसे Tools बताएँगे जो यूट्यूब चैनल को Grow होने में मदत करेंगे, उस Tools के मदत से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए रैंकिंग कीवर्ड्स ढूंढ पाओगे और वीडियो को उस कीवर्ड्स के मदत से रैंक करा सकते हो, और तो उसे टूल्स से आप अपना थंबनेल भी बना सकते हो।
में पिछले २ साल से सिर्फ यही टूल्स इस्तेमाल कर रहा हूँ, और इनकी मदद से मुझे काफी फायदा हुआ है। ये ५ टूल्स सब YouTubers के पास होने ही चाहिए चलो फिर जानते है उस टूल्स के बारे में जो आपको अपना YouTube Channel Grow होने में मदद करेंगे।
How to Grow YouTube Channel Fast Hindi – इन 5 Tools के मदद से यूट्यूब चैनल Grow करें।
1. Tubebuddy
पहला टूल है Tubebuddy, ये टूल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है, और बहुत से लोग इसे पसंद करते हैं। अपने YouTube चैनल को विकसित करने में, आप इस टूल की मदद से आपके द्वारा दर्ज किए गए कीवर्ड की रैंकिंग देख पाएंगे। इसकी मदद से आप अपने वीडियो पर SEO (Search Engine Optimization) भी कर पाएंगे। इसकी मदद से आपको अपने वीडियो का SEO करना आसान होगा।
Tubebuddy का ऐप और एक्सटेंशन दोनों गूगल पर मौजूद हैं। आप इसे अपने मोबाइल या लैपटॉप, या कंप्यूटर पर आसानीसे इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टूल की मदद से आप दूसरों के कीवर्ड को भी analyze कर सकते है और उन कीवर्ड्स के रैंकिंग भी देख सकते है। आपको अपने competitors को compare करना इस टूल की मदद से आसान हो जायेगा।
Tubebuddy से आप अपने वीडियो का SEO अच्छे से कर पाएंगे। SEO आपके वीडियो को रैंक करने में मदद करता है। Tubebuddy का उपयोग करना बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसमें और क्या-क्या फीचर हैं।
TubeBuddy Features –
1. Keyword Explorer – ये YouTube के लिए सबसे अच्छे कीवर्ड एक्सप्लोरर हैं। इससे या आप यह पता लगा सकते हैं कि लोग YouTube पर क्या सर्च कर रहे हैं। और इसकी मदद से आप रैंक कर सकते हैं।
2. Video A/B Testing – पता करें कि कौन से थंबनेल, शीर्षक, टैग और विवरण आपके वीडियो पर सबसे अधिक क्लिक और दृश्य लाते हैं। इसे देखकर आप अपने वीडियो को बेहतर बना सकते हैं।
3. Video Topic Planner- आपको अपने टॉपिक से संबंधित कौन सा वीडियो बनाना चाहिए यह भी आपको बताता है।
4. Best time to publish – लोग किस समय वीडियो को ज्यादा देख रहे हैं और किस टाइम पर वीडियो पब्लिश करना है। इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं।
5. Click on Magnet – इससे आप पहचान सकते हैं कि कौन से दर्शक किस वीडियो के थंबनेल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और किस पर ज्यादा विचार आ सकते हैं?
6. Thumbnail Generator – इसकी मदद से आप एक Quality Thumbnails बना सकते हैं जिसके कारन आपका थंबनेल एक प्रोफेशनल थंबनेल लगेगा।
7. Channel Health Report – अपने चैनल के health and performance भी आप Tubebuddy की मदद से देख सकते है।
8. VideoLytics – किसी भी YouTube वीडियो के लिए तुरंत उन्नत विश्लेषण और अंतर्दृष्टि तक पहुंचें। देखें कि आपके अपने वीडियो कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं या अपने प्रतिस्पर्धियों को ट्रैक करें।
2. VidIQ
VidIQ भी लगभग Tubbuddy जैसा ही है, इसमें आपको कुछ Advance Features देखने को मिलेंगे। यह आपके YouTube channel को अच्छी तरह से विकसित करने में भी मदद करेगा। VidiQ में आपको Tubebuddy से ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे।
आइए देखते हैं आपको VidiQ में कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे- (VidiQ के फीचर्स)
1. Scorecard – VidIQ के Scorecard में आपको ये सभी Scorecard देखने को मिलेंगे जैसे Overview, Social, Seo, Video Optimization Checklist, Channel Analytics, और Videos Tags with Ranking, इसकी मदद से आपको पता चल जाएगा कि हमारा प्रदर्शन कहाँ नीचे जा रहा है।
2. Daily Ideas – इसमें आपको डेली आइडियाज का फीचर भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते हैं। और साथ में यह भी बताता है कि किस टॉपिक की सर्चिंग हाई है।
3. Keyword Tools – इस फीचर में आपके वीडियो के लिए सबसे अच्छे टैग कौन से हैं, और इसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा या कम होता है। इस फीचर की मदद से आप आसानी से यूट्यूब पर रैंक कर लेंगे।
4. Competitors analysis – इसमें आपको पता चल जाएगा कि Competitors क्या कर रहे हैं, और कौन से Keywords कर रहे हैं, और आप उनकी रणनीति को समझ पाएंगे। और इसकी मदद से आप अपने चैनल में कीवर्ड डाल सकते हैं।
5. Trend Alerts – इसकी मदद से आपको Trending टॉपिक के बारे में पता चलता है. VidIQ आपको एक ट्रेंड अलर्ट भेजता है कि आप उस पर वीडियो बनाते हैं।
6. Most Viewed Videos – इसकी मदद से आपको पता चल जाएगा कि आपकी कैटेगरी में कौन से वीडियो ट्रेंड कर रहा हैं।
7. Thumbnail Generator – आप इसकी मदद से Custom Thumbnail भी Generate कर सकते हैं।
8. Achievements – अपनी जीत का जश्न मनाएं – इसमें आपको 1k, 2k, 5k, 10k, 50k, 1lakh, आदि जैसी उपलब्धियां सब्सक्रिप्शन पर या 10k, 20k, 50k, 1lakh, आदि पर व्यूज पर भी मिलती हैं। इससे आपको मोटिवेशन मिलता है कि मुझे अचीवमेंट मिला है।
3. Canva
कैनवा एक ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर/ऐप है, जिसकी मदद से आप यूट्यूब चैनल इंट्रो, आउट्रो, चैनल आर्ट, कस्टम लोगो, कस्टम थंबनेल, यूट्यूब वीडियो और कस्टम यूट्यूब शॉर्ट्स फ्री में बना सकते हैं। Canva व्यक्तिगत रूप से मेरी पसंदीदा वेबसाइट है, इसका मोबाइल ऐप भी आता है। इसमें आप अपनी पसंद और पसंद के हिसाब से फ्री में Thumbnail बना सकते हैं।
Canva एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए एक वरदान है। हम Canva पर कस्टम कोई भी प्रोफेशनल इमेजेज, Thumbnail, Reels, Shorts आप बना सकते है। उसमे आपको बहुत सारे फ्री advance फीचर्स मिलेंगे जो किसी दूसरे टूल में नहीं मिलेंगे। canva में करीब करीब सारे सोशल मीडिया के इमेजेज, ब्लॉग्गिंग के लिए कस्टम इमेजेज, logo जैसे कई काम आप फ्री में कर सकते है।
कैनवा में अन्य सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के लिए भी विशेषताएं हैं।
यह भी पढ़ें – YouTube चैनल को तेजी से कैसे बढ़ाएं
4. RapidTags
रैपिड टैग्स यह एक बहुत अच्छा कीवर्ड टूल है, मैं इसे पिछले 2 साल से YouTube के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं। और मुझे यह टूल पसंद आया, इसमें बताए गए कीवर्ड ज्यादा रैंक करने वाले हैं, यह वीडियो को सभी रैंक किए गए Tags बताता है, इस टूल की मदद से मैंने कई वीडियो को पहले नंबर पर रैंक किया है। इस टूल्स की मदद से मुझे काफी मदद मिली है। आप इसे अपने YouTube कीवर्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं।
5. YouTube Studio
YouTube Studio, YouTube के लिए एकमात्र टूल है। YouTube Studio में, हमारे पास कितने Subscribers हैं, कितने Views किस वीडियो पर, Analytics, Channel की कमाई और भी बहुत कुछ है। इस वीडियो में आप चैनल का पूरा विश्लेषण देखेंगे। इसमें शामिल है कि अधिकतम ट्रैफ़िक कहाँ से आ रहा है, हमारे वीडियो को खोजने के लिए लोग किस कीवर्ड का उपयोग कर रहे हैं, हमारे वीडियो/चैनल का पसंद-नापसंद अनुपात, और हमारे वीडियो के किस हिस्से को लोग अधिक देखते हैं।
क्या क्या आप YouTube Studio mobile App की मदद से कर सकते है।
– आप इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते है, इसका प्लेस्टोर पर एक app आता है उसे आप डाउनलोड करके आप इस्तेमाल कर सकते है।
– आप अपने वीडियो का परफॉरमेंस है।
– वीडियो अपलोड कर सकते है।
– हर एक वीडियो का analytic आप देख सकते है।
– वीडियो की और चैनल की पूरी Earning देख सकते है।
– comments भी देख सकते है और उसे रिप्लाई भी कर सकते है।
– Video की डिस्क्रिप्शन भी एडिट कर सकते है, और उसे चेंज भी कर सकते है।
– Tittle, Description, Category आप चेंज कर सकते है।
– Viewers कहासे आ रहे है ये देख सकते है।
– Audience Retention देख सकते है।
– YouTube Search टर्म देख सकते है।
– आपको studio अप्प में Audience का फीचर देखने मिलेगा उसमे आप Returning Viewers, Viewers कब और किस टाइम ज्यादा एक्टिव रहते है, और कोण कोनसे उम्र के viewers आपके वीडियो देख रहे है यह percentage wise देख सकते है। Top Geographic परसेंटेज देख सकते है उसमे आपको टॉप कंट्री वाइज viewer के पर्सेंटेज देखने मिलेंगे की कितने पर्सेंटेज व्यूअर किस देश से आ रहे है। और आपके अलावा आपके व्यूअर दूसरे कोनसे videos और चैनल पर एक्टिव रहते है वो भी आप देख सकते है।
– Monthly, Daily या फिर कस्टम Revenue आप देख सकते है।
– RPM, CPM देख सकते है।
इतने सारे फीचर्स का इस्तेमाल आप यूट्यूब स्टूडियो के मोबाइल app पर कर सकते है।
ऐसे कई फीचर आपको YouTube Studio में देखने को मिल जाएंगे।