इस धांसूस्मार्टफोन में लगे है चार 50 मेगापिक्सेल के कॅमेरे दुनिया का पहला फ़ोन।
By - DeshDuniyaa
इस स्मार्टफोन में हमें दुनिया का पहला क्वाड मेन कैमरा हाइपरटोन इमेज इंजन के साथ दिखने वाला है।
Oppo Find X7 Ultra यह स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी शानदार है, जो की 6.82 इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और इसके स्क्रीन का रेसोलुशन 1440x3168 पिक्सेल का है।
यह धांसू स्मार्टफोन 4 कैमरा के साथ आता है, जिसमे चारो कॅमेरे 50MP+50MP+50MP+50 MP के है।
इसका प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।
इसका पीक ब्राइटनेस 4500 nits इतना है, जो की काफी शानदार है।
इस स्मार्टफोन के स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास V2 का प्रोटेक्शन दिया हुआ है।
Oppo Find X7 Ultra बैटरी 5000 mAh की है, और साथमे 100W का सुपरफ़्लैश चार्जर दिया गया है, जो 26 मिनट में बैटरी फुल कर देता है।
Oppo यह स्मार्टफोन कैमरा के लिए जाने जाते है। और इसका कैमरा दुनिया का पहला स्मार्ट कैमरा होनेवाला है।
इस के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 75,000 रु होगी, और 16GB RAM/512GB स्टोरेज वाले की 80 हजार रु होगी।
Oppo Find X7 Ultra यह स्मार्टफोन जल्द ही हमें इसी 1-2 महीने में लॉन्च होते हुए दिख जायेगा।