यह OnePlus का स्मार्टफोन बनेगा 2024 का सबसे बेहतर मिडरेंज स्मार्टफोन।
By - Techduniyahindi
हम धांसू स्मार्टफोन realme GT Neo 6 SE के बारे में बात कर रहे है।
OnePlus Nord CE4 में आपको 6.7 इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।
इस स्मार्टफोन का स्क्रीन पिक्सल रेसोलुशन 1080x2412 का है, और 1100 निट्स का पीक ब्राइटनेस है।
इस OnePlus Nord CE4 में आपको ड्यूल सोनी का 50MP+8MP कैमरा ड्यूल फ़्लैश के साथ मिलता है, और 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
OnePlus Nord CE4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का तगड़ा प्रोसेसर ओक्टा कोर 2.63GHz के साथ मिलता है।
इसमें आपको 8GB/128GB और 8GB/256GB यह दो वैरिएंट मिलते है। इसे आप 1TB तक एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड डालके बढ़ा सकते है।
OnePlus Nord CE4 में आपको बड़ी 5500 mAh की बैटरी देखने मिलती है, और साथमें 100W का सुपरवूक चार्जर मिलता है।
इसमेंआपको 20X तक डिजिटल ज़ूम का फीचर मिलता है। और 4K रिकॉर्डिंग भी आप प्राइमरी कैमरा से कर सकते है।
इसमें आपको Celadon Marble, और Dark Chrome यह दो कलर देखने मिलने वाले है।
OnePlus Nord CE4 का 8GB/128GB वाला 24,999 रुपये और 8GB/256GB वाला 26,999 रुपये में मिलेगा।
यह Realme का स्मार्टफोन सबकी बत्ती बुझा देगा, इसी महीने हो रहा लॉन्च।
अगली स्टोरी -
Learn more