KKR vs RR: राजस्थान ने कोलकाता को दो विकेट से हराया, Narine के सतह बटलर ने ठोका शतक
By - Techduniyahindi.in
17-04-2024
16 तारीख को मंगलवार को कोलकाता और राजस्थान के बिच धमाकेदार मुकाबला हुआ
जिसमे पहिली पारी में कोलकाता ने राजस्थान को 20 ओवर में 224 रन्स का बड़ा लक्ष्य दिया।
जिसमे कोलकाता के Sunil Narine ने धमाकेदार पारी खेलकर सिर्फ 56 गेंदों में 109 रन थोक डाले।
Sunil Narine की बदौलत कोलकाता 223 रन का पहाड़ खड़ा कर सकी।
जिसमे दूसरे पारी में चेस करते हुए Jos Butler ने ओपनिंग करते हुए 60 गेंदों में 6 छक्के और 9 चौके मारकर 107 रन्स बनाकर अपने टीम को जित दिला दी।
राजस्थान के back to back विकेट्स गिरते रहे, पर Jos Butler क्रीज पर बने रहे।
राजस्थान के 8 विकेट गिर गए थे पर Jos Butler ने पारी को आगे ले जाकर अपने टीम को जित दिलाई।
इसके चलते राजस्थान रॉयल्स अभी ओवरऑल पॉइंट टेबल पर 12 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर हैं।
और कोलकाता कल का मैच हारकर भी 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर 2 पर बने हुए है।