लॉन्च होने के पहले ही इस कार ने बुझा दी सबकी बत्ती।
By - Techduniyahindi
Kia Carnival Specifications -
Kia Carnival का इंजन डिस्प्लेसमेंट 2199 cc का है, और यह 8-Speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है।
इसका फ्यूल टाइप डीजल होने वाला है। और 4 सिलिंडर के साथ यह आएगी।
इसकी सीटिंग कैपेसिटी 7/8 होगी और यह कार एक MUV टाइप की कार है।
इसमें आपको बड़ा ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाला है।
इस कार का माइलेज 13.9 kmpl और टॉप स्पीड 190 kmph होनेवाला है।
इस कार में आपको बड़ा 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है।
इसमें आपको बड़ा और स्पेसियस केबिन मिलने वाला है।
इस कार में आपको Normal, Eco, Smart और Sport यह 4 ड्राइव मोड्स देखने मिलने वाले है।
यह Kia Carnival यह 3 कलर में उपलब्ध होनेवाली है। और यह December 2024 के महीने में लॉन्च होनेवाली है।
Kia Carnival की कीमत 40 लाख के आसपास होने की उम्मीद है।
Read Also
25 के आगे माइलेज देगी यह Maruti Ertiga का नया model जो 2024 लॉन्च होगा।
Learn more