यह धांसू कार देती है 490km की रेंज एक चार्जिंग में।
By - Techduniyahindi
Hyundai Kona Electric Specifications -
Hyundai Kona Electric इस कार की बैटरी कैपेसिटी 39.2 kWh की है।
यह इलेक्ट्रिक इंजन 136 PS का पावर और 395 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।
यह इलेक्ट्रिक कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की एक सिंगल चार्जिंग की रेंज 490km की है।
ग्लोबल एनसीएपी के तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार को सेफ्टी रेटिंग 5 Star मिली है।
इस इलेक्ट्रिक कार का बूट स्पेस 332 लिटर्स का है।
कोना इलेक्ट्रिक यह कार की सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है और इसकी लंबाई 4180 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और व्हीलबेस 2600 मिमी है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इको, इको+, कम्फर्ट और स्पोर्ट चार ड्राइविंग मोड हैं।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.03 लाख रुपये तक है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक यह कार 16th Dec 2024 को लॉन्च होनेवाली है।
Read Also
Hyundai Alcazar Facelift 2024 – जल्द ही लॉन्च होगी ये शानदार लुक वाली कार, जानें इसके बारे में।
Learn more