Honda लॉन्च कर रही है यह मिड रेंज कार, जानिए डिटेल में।
By - Techduniyahindi
Honda WR-V Specifications -
Honda WR-V यह एक शानदार स्टाइलिश और दमदार कार है।
Honda WR-V इंजन 1.5-litre पेट्रोल का है और डिस्प्लेसमेंट 1199 cc का होनेवाला है।
इसका इंजन 121PS का पावर जेनेरेट करेगी और 145Nm का टॉर्क पैदा करेगी।
यह कार 4 सिलिंडर के साथ यह आती है। इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल होनेवाला है।
यह 5 गियर मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है। यह एक नई जेनेरशन कार होनेवाली है।
Honda WR-V यह 5 सीटर कार है। इसमें आपको सनरूफ भी देखने मिलेगा।
इस कार की लंबाई 3,999 Mm, चौड़ाई 1,734 Mm, और ऊंचाई 1,601 Mm की है।
इसमें आपको ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप शामिल है।
यह कार 17.50 KM/L का माइलेज देती हैं, और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की हैं।
इसकी स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक पावर टाइप की स्टीयरिंग है। और आप उसे एडजस्ट भी कर सकते है।
इस कार में मैन सेफ्टी फीचर में एबीएस साथ में ईबीएस, एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लोक, हाई स्पीड अलर्ट, ईएसपी, सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स शामिल है।
इसकी कीमत 8 लाख रुपये होने की उम्मीद है। और यह Aug 01, 2024 में लॉन्च होनेवाली है।