Nubia Nubia Z60 Ultra – भारतीय बाजार एक स्मार्टफोन के लिए बहुत बड़ा बाजार है, यहाँ हर रोज एक नया स्मार्टफोन ब्रैंड लॉन्च होता है। हर कोई कंपनी एक दूसरे को कड़ी से कड़ी टक्कर देने के लिए तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही है, और साथ ही में स्मार्टफोन के ऊपर तगड़ा डिस्काउंट भी दे रही है।
स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी दिन ब दिन बढ़ती जारही है। किसी स्मार्टफोन ने नयी टेक्नोलॉजी बाजार में लायी तो वह स्मार्टफोन बाजार में ज्यादा बिकता है। कम कीमत में बहुत सारे फीचर्स आज स्मार्टफोन में मिल रहे है। ऐसेही हम एक स्मार्टफोन के बारेंमे बात कर रहे है, जो की है Nubia कंपनी का Nubia Z60 Ultra. नूबिया यह कंपनी गेमिंग फ़ोन, कैमरा फ़ोन और तगड़े फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भी कम कीमत में तगड़े फीचर्स लोगों को प्रोवाइड करा रही है।
हालाँकि यह एक चीनी कंपनी है, जिसने भारतीय बाजार में अपना नाम बनाया है। यह स्मार्टफोन बेस्ट डिज़ाइन, नए टेक्नोलॉजी से लेस है।
Nubia Z60 Ultra Details
Nubia Z60 Ultra Features –
Nubia Nubia Z60 Ultra Display –
- Nubia Nubia Z60 Ultra का डिस्प्ले 6.8 inches यानि 17.27 cm का बड़ा डिस्प्ले है। और स्क्रीन Resolution 2480x 1116 है, इसका डिस्प्ले वाइब्रेंट कलर्स के साथ आता है।
- इसका स्क्रीन Refresh Rate 120Hz का है। यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह In-display फिंगरप्रिंट के साथ आता है।
Processor and Storage –
- यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
- यह स्मार्टफोन 8 GB, 12 GB, or 16 GB और 256 GB, और 512 GB के साथ तगड़े स्टोरेज में आता है।
Nubia Nubia Z60 Ultra Camera –
- इसका फ्रंट कैमरा 12 MP, 50 MP + 50 MP + 64 MP rear camera system विथ IMX800 sensor with 8K@30fps, 4K@30/60/120fps, 1080p@30/60fps video capture के साथ आता है। इसमें gyro-EIS, HDR10, और 10-bit video का भी फीचर है।
Battery –
- यह Nubia Nubia Z60 Ultra 6000 mAh बड़ी बैटरी और 80W wired QC4 fast charging के साथ आता है। 80 watt के चार्जिंग सपोर्ट के कारन यह स्मार्टफोन 40 मिनट अंदर चार्ज होता है।
Connectivity –
- यह स्मार्टफोन 5G, dual SIM, Wi-Fi 7, BT 5.4, aptX HD, aptX Adaptive, NFC, और infrared port कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
Operating System –
nubia MyOS 14 परआधारित है।
Other Features –
- यह स्मार्टफोन Black और silver कलर में उपलब्ध होगा।
- यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग्स को सपोर्ट करता हैं।
- इसका Dimensions 163.98×76.35×8.78mm है।
Nubia Nubia Z60 Ultra Launch in India –
Nubia Nubia Z60 expected launch date in India November 20, 2024 बताई जा रही है। नवंबर में यह तगड़ा स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है।
Nubia Nubia Z60 Ultra Price –
इसके 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत Rs. 49,990 है। और 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट की कीमत Rs. 54,990 हैं।
1 thought on “Nubia Z60 Ultra – इस स्मार्टफोन में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा और 16GB के साथ 512GB का स्टोरेज, जानिए इसकी कीमत”