7 Niches for Google Web Stories for High Traffic Hindi

7 Niches for Google Web Stories for High Traffic Hindi – नमस्कार दोस्तों, आज के इस वर्तमान काल में webstories काफी चर्चा में है, क्योंकि webstories की माध्यम से लोग भर भर के अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला रहे है। इसीलिए हम आज वेबस्टोरीज़ के लिए ऐसे niches लाये है, जिसके आपको लाखों में ट्रैफिक मिलेगा और आपको ज्यादा एअर्निंग भी होगी और उसके साथ आप अपने वेबसाइट पर ज्यादा विसिटोर्स लेके जाओगे। webstories के कारन ब्लॉगर्स लोगोंकी इनकम काफी बढ़ गयी है, हम लकी है हमारे भारत देश में webstories के माध्यम से हमें पैसे कमाने का मौका मिल रहा है। क्योंकि यह सिर्फ तीन ही देश में available की गयी है।

इसका मतलब अभीभी ज्यादा कॉम्पिटिशन नहीं है इसमें, इसलिए आप इसका फायदा उठा सकते है। आप वेबस्टोरीज़ की मदद से अपने ब्लॉग वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक ला सकते है।

7 Niches for Google Web Stories for High Traffic Hindi

Web Stories क्या है ?

Web Stories एक गूगल द्वारा लॉन्च किया जाने वाला फीचर है, जो सिर्फ मोबाइल में गूगल अप्प के डिस्कवर में दीखता है। आप अपने हिसाब से गूगल वेबस्टोरीज़ के लिए Interest भी सेट कर सकते है, की आपको कोनसे सब्जेक्ट में गूगल ने आपको webstories दिखाना है। हर एक ब्लॉगर आज वेबस्टोरीज़ के माध्यम से कई गुना ज्यादा पैसे कमा रहे है। आप वेबस्टोरीज़ में वीडियो, ऑडियो, इमेजेज, और टेक्स्ट का इस्तेमाल करके एक वेबस्टोरीज़ बना सकते है।

Best Niches Google Webstories के लिए। Webstories बनाने के लिए ज्यादा ट्रैफिक वाले Niches

1. Tech and Gadget –

आप इसमें किसी टेक्नोलॉजी के बारे में बता सकते है, या फिर किसी गैजेट के बारे में वेबस्टोरी बना सकते है, आपको सिर्फ टेक न्यूज़ और नए नए गैजेट कोनसे आ रहे है, उसके बारें में पता होना चाहिए, इसलिए आप गूगल ट्रेंड्स, और गूगल न्यूज़ को फॉलो करों। लोगों को नए नए टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के बारें में जानना पसंद है, अगर कोई नया मोबाइल भी लॉन्च होता है तो आप उसके बारें में शॉर्ट में वेबस्टोरीज़ पर बता सकते है, और उसका फुल आर्टिकल अपने वेबसाइट पर डाल सकते है। और हर रोज नए नए मोबाइल फ़ोन, गैजेट्स और टेक्नोलॉजीज आते रहते है, इसलिए आपको इसमें टॉपिक्स की कमी बिलकुल नहीं खलेगी।

2. Entertainment News –

यह भी एक ऐसा niche है जिसमे आपको टॉपिक्स की कमी नहीं होंगी, अगर आप Entertainment में ट्रेंडिंग न्यूज़ डालते है तो आपको भर भर के टट्रैफिक आएगा, और आप गूगल टेंड्स की मदद से एंटरटेनमेंट में वेबस्टोरीज़ बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढ़ सकते है, या फिर किसी टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज़ से भी आप टॉपिक उठके उसपर वेबस्टोरीज़ बना सकते है। एंटरटेनमेंट niche यह सबसे पॉपुलर niche माना जाता है, और इसमें कॉम्पिटिशन बहोत ज्यादा है, फिर भी आप इससे अपने वेबसाइट पर बहोत सारा ट्रैफिक ला सकते है।

3. Health Tips

सभी चाहते है की अपने हेल्थ अच्छी रहे और उसके लिए हेल्थ के रिलेटेड टिप्स ढूंढ़ते है, इसलिए आप डेली कई सारे वेबस्टोरीज़ इसपर बना सकते है, आप को सिर्फ नैचरली बताना है की स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखे, क्या खाये, क्या न खाये, क्या पिए और क्या नहीं पिए, क्या खाना चाहिए, और क्या नहीं, क्या खाने से क्या होगा और क्या खाने से क्या नहीं होगा, ऐसे बहोत सारे टॉपिक्स पर आप webstories बनाकर पैसे कमा सकते है, हेल्थ ठीक रहना चाहिए ऐसा सबको लगता है, इसलिए यहाँ टॉपिक एक enagageble टॉपिक है, आपको इससे ज्यादा ट्रैफिक भी मिलेगा, और viewers ज्यादा देर तक भी आपकी वेबस्टोरी और साइट पर रुकेंगे।

4. Sports news –

दुनिया में हर किसी न किसी को किसी न किसी स्पोर्ट्स में दिलचस्पी होती है, जैसे की क्रिकेट देखना, फुटबॉल ऐसे कई तरह के स्पोर्ट्स के न्यूज़ लोग पसंद करते है, स्पोर्ट्स स्टार्स को जानना पसंद करते है, आप स्पोर्ट्स के रिलेटेड न्यूज़ से वेबस्टोरी बना सकते है, आप गूगल ट्रेंड का इस्तेमाल भी इसके लिए कर सकते है। बहोत से लोग स्पोर्ट्स के दीवाने है, इसलिए वह स्पोर्ट्स न्यूज़ को भी फॉलो करते है। इसमें भी आपको भर भर के लाखों में ट्रैफिक मिल सकता है।

इंडिया में ज्यादा तर लोग क्रिकेट, फुटबॉल और कब्बड्डी जैसे स्पोर्ट्स को ज्यादा पसंद करते है। और उनके न्यूज़ सर्च करते रहते है।

5. Movies and Series –

लोगोंको मूवीज और सीरीज देखना एक एडिक्शन बन गया है, वह नए नए मूवीज और सीरीज आने का इंतज़ार करते रहते है। इसलिए आपको इसपर वेबस्टोरी बनाने का अच्छा मौका है, आप लोगोंको अपने वेबस्टोरी के माध्यम से बता सकते है की, कोनसी मूवी कब रिलीज़ होगी, और कोनसी सीरीज कब रिलीज़ होगी। आप मूवी और सीरीज का रिव्यु भी शॉर्टकट में बता सकते है।

लोगोंको नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफार्म देखना पसंद करते है, बहोत सारे लोग दिनभर यही देखने का काम करते है। इसलिए आप किस प्लेटफार्म पर कोनसी मूवीज और सीरीज कब रिलीज़ होगी यह भी बता सकते है। या फिर एक्टर्स की आने वाली मूवीज , या अगले month आनेवाली सीरीज कोनसी है, मूवी कोनसी है, यह लोगोंको वेबस्टोरी द्वारा बता सकते है, यह भी एक Engagebale टॉपिक है इसलिए इसमें लाखों का ट्रैफिक दिन का आने के चान्सेस है, सिर्फ आपको कम से कम दिन के 5-10 वेबस्टोरीज़ तो पक्का बनाने है।

6. Cryptocurrency

जबसे इंडिया में क्रिप्टोकोर्रेंसी को लीगल किया है तबसे लोग क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारें में दिलचस्पी रखने लगे है, की कोनसा कॉइन ऊपर जायेगा, या फिर निचे जायेगा। कोनसी क्रिप्टो buy करने पर आपको फायदा मिलेगा, या फिर क्रिप्टो के बारें में आप न्यूज़ वेबस्टोरी के माध्यम से बता सकते है।

7. Share Market –

शेयर मार्किट के बारें हर कोई आज जानना चाहता है, क्योंकि लोगोंको लगता है की इसमें बहोत पैसा है, हां इसमें बहोत पैसा है, पर बिना नॉलेज के पैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना एक गलती सावित हो सकती है। यह niche वेबस्टोरी बनाने के लिए बहोत अच्छा है, आपको इसमें शेयर मार्किट के बारें में न्यूज़ देनी है, कोनसा शेयर आज निचे चला गया और कोनसा ऊपर, आप इसके बारेमे और कोनसे शेयर लेने चाहिए और कोनसे नहीं।

इन्वेस्ट किस शेयर में करना चाहिए, क्या यह शेयर लेना सही होगा, क्यों यह शेयर हमें खरीदना चाहिए, और भी कोई शेयर के बारेमे न्यूज़ पर आप वेबस्टोरी डालकर ट्रैफिक ला सकते है।

Leave a Comment