इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Jio 5G Kaise Activate Kare? Jio ने अपने 5G लॉन्च से पहले ही जिओ अनलिमिटेड 5G प्लान लगबघ सारे ही बड़े सिटी में लॉन्च कर दिया है। जो की पहले बताया जारहा था की दिसंबर 2023 तक लगबघ साडी जगह Jio 5G एक्टिवेट हो जायेगा। Jio ने 5G का अनलिमिटेड प्लान लेकर बहोत लोगों का भला किया है। बहोत सारे लोग इसका फायदा उठा रहे है, पर कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हे अभीतक Jio 5G को Activate कैसे करें ? यह नहीं पता, या फिर उनके एरिया में जिओ 5G enabled हुआ या नहीं यह नहीं पता।
जिओ ने इस 5G का नाम Jio True 5G रखा है, जो की सच में True 5G है। यह अनलिमिटेड डाटा सिर्फ जहा तक Jio 5G की रेंज पहुँचती है। Jio का हमारे लाइफ में कही न कही बहुत बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि स्टार्टिंग में जिओ ने ही हमें 1 साल फ्री इंटरनेट देकर कई सारे ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ावा दिया है।
आज भी जिओ जब तक सभी जगह 5G एनेबल नहीं होता तब तक फ्री अनलिमिटेड डाटा दे रहा है। में जिस जगह रहता हूँ वहा मुझे Speed Test पर करीब 700 से 800 से ज्यादा mbps स्पीड दिखता है। मेरे घर में wifi लगा हुआ है फिर भी में ज्यादातर जिओ का इस्तेमाल करता हूँ। और कोई मूवी डाउनलोड करने पर 70 से 80 mb पर सेकंड की स्पीड मुझे मिलती है। तो में तो Jio 5G अनलिमिटेड प्लान से बहुत खुश हूँ। मुझे स्टार्टिंग से लेकर आज तक जिओ ने काफी हेल्प की है।
इसलिए में आपको बताना चाहता हूँ की अभी इसी टाइम जहा जहा Jio 5G की रेंज पहुँचती है, वहां Jio 5G Kaise Activate Karen? और Jio 5G एक्टिवेट करने के लिए कितने का रिचार्ज करना जरुरी है? सब छोटे मोटे सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
Jio 5G एक्टिवेट करने के लिए आपके मोबाइल फोन की क्या Requirements होनी जरुरी है?
सबसे जरुरी आपका स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट किया जाने वाला होना चाहिए, और आपका सिमकार्ड भी 5G को सपोर्ट किया जाने वाला होना चाहिए। आपके पास जिओ का सिम कार्ड होना जरुरी है, आपको काम से कम 239 का रेगुलर रिचार्ज करना होगा जिसमे आप अनलिमिटेड 5G का आनंद उठा सकते है। याद रहे की आपके फ़ोन में रेंज बार के पास 5G लिखा आने वाला होना चाहिए। अगर वह 4G या 4G+ लिखा हुआ आ रहा है, तो अपने रिचार्ज किये हुए प्लान में से आपका डाटा खर्च होगा।
इसलिए ध्यान रखे की आपका रेंज बार के पास 5G लिखा होना चाहिए, क्योंकि कभी कभी आप 5G रेंज के बहार चले गए तो वो आटोमेटिक 4G में कन्वर्ट हो जायेगा। इसलिए अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करते वक़्त ध्यान रखे। Jio ने बड़े बड़े सिटी में Jio का अनलिमिटेड 5G प्लान शुरू किया है, जो आप अनलिमिटेड 5G का लाभ फ्री में उठा सकते है।
Jio 5G अनलिमिटेड डाटा आपको मिला है या नहीं कैसे चेक करें ? और Jio 5G Kaise Activate Karen। Jio 5g unlimited data ka labh kaise uthaye
- सबसे पहले आपको Jio True 5G वेलकम ऑफर चेक करने के लिए, आपके पास जिओ का सिम कार्ड होना जरुरी है। और आपको सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाकर My Jio अप्प को डाउनलोड कर लेना है। Jio users के पास यह अप्प पहले से ही होगा।
- अगर पहली बार आपने अप्प को डाउनलोड किया है तो आपको आपका jio का मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना हैं।
- लॉगिन करते ही आपको होमपेज पर आपको congratulation आपका सिम Jio True 5G अनलिमिटेड प्लान के लिए अपग्रेड किया गया है, True 5G को अनलॉक करें इस तरह का आपको ऑफर सामने जिओ अप्प को खोलते ही दिख जायेगा।
- आपको सिर्फ वहा Get Started पर क्लिक करना है।
- Get Started पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल औटोमाटिकली Jio 5G को सपोर्ट करता है या नहीं उस प्रोसेस पर चला जायेगा।
- अगर आपका हैंडसेट का recent अपडेट नहीं किया तो उसीमे आपको अपडेट के लिए कहा जायेगा।
- सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद या फिर आपका पहले से ही अपडेट है तो I have updated पर क्लिक करके आगे प्रोसेस करें।
- फिर बादमे आपका सिर्फ 5G पर सेलेक्ट हैं या नहीं यह बताएगा अगर सेलेक्ट नहीं है तो सिम्पली आपको सेटिंग में जाना है मोबाइल नेटवर्क में जाना है, अपने JIO सिम को सेलेक्ट करके Preferred Network type को 4G से 5G में सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर 5G एक्टिवट हो जायेगा। और आप अनलिमिटेड Jio True 5G का लाभ उठा सकोगे।