Ek Successful YouTuber Kaise bane? -अगर आप एक सफल YouTuber बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 9 टिप्स जिनसे आपको फायदा मिलेगा – सफल YouTuber बनना है तो यह Tips Follow करो। एक Successful YouTuber कैसे बने।) – इस ब्लॉग में में आपको बताने जा रहा हु की एक सक्सेस्फुल यूटूबर कैसे बने। .. सक्सेस्फुल यूटूबर बनना हैं तो आपको कंसिस्टेंट रहना जरुरी है। कुछ भी हो आपको यूट्यूब पे रेगुलर रहना है। आप यूट्यूब पर Continue Video डालते रहोगे तो आपका video YouTube इंट्रेस्टेड लोगों को Recommended करेगा। और आपको अच्छे व्यूज भी आएंगे। आपको हार नहीं माननी और continues video यूट्यूब पर अपलोड करते रहना हैं। तभी आप एक successful Youtuber बन पाओगे ।
मैंने भी जब YouTube चैनल स्टार्ट किया तब में Consistent video अपलोड करते रहा। तब मेरा चैनल 5 Month में Monetize हो गया था। भले ही Starting में आपके video को views नहीं आएंगे, फिर भी आपको वीडियो डालते रहना है। अगर आप कंसिस्टेंट वीडियो डालते रहोगे तो YouTube आपका एक न एक वीडियो वायरल कर देगा जिससे आपके सब्सक्राइबर्स अच्छे बढ़ेंगे, और बादमे आपके सारे वीडियो को अच्छे व्यूज आते रहेंगे। consistency का फल आपको जरूर मिलेगा. … वो कहते हैं ना सबर का फल मीठा होता हैं। इसलिए सबर करों रेगुलर रहो, क्वालिटी वीडियो बनाओआपको सफलता हासिल होगी।
Ek Successful YouTuber Kaise bane? – 9 Tips Successful YouTuber Banane ke Liye
1. Choose a Good Niche (एक अच्छा Niche चुनिए)
हर कोई सोचता है की मुझे भी एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए, और वो बनता भी है , पर व्यूज नहीं आने के कारण वो हार मान लेता है, आपको अपना चैनल Grow और success होने के लिए एक अच्छा niche चुनना जरुरी है।
Niche ऐसा चुनो जिसमे कम कम्पटीशन हो, या फिर आपको जिस niche में interest है और उसके बारे आपको अच्छा नॉलेज है, वो niche select करो, Channel का नाम भी unique रखो। और आपके यूट्यूब जर्नी की शुरुवात करो। मैंने बहोत सारे निचे के बारे में बताया है जिस पर आप काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है –
2. Regular upload
YouTube पर successful चैनल बनाना है , तो आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करना बहोत जरुरी है। क्यूंकि YouTube रेगुलर अपलोड होने वाले वीडियो को ज्यादा पुश, रेकमेंडेड और वायरल करता है। इससे आपका फायदा होता है, और अच्छे व्यूज भी आने लगते है। और वीडियो अपलोड करने का टाइम भी कुछ यूनिक या फिर एक रखो।
आप tubebuddy का इस्तेमाल कर रहे है तो, tubebuddy आपको बताएगा की आपके चैनल के visitors किस टाइम पर ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव रहते है, तब आप वीडियो अपलोड कर सकते है। उस टाइम पर आपके viewers यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव रहते उस टाइम पर आप वीडियो अपलोड करोगे तो आपके ज्यादा व्यूज आने के चान्सेस रहते है, क्योंकि यह तरीका में खुद अपनाता हूँ, और मुझे इससे अच्छा फायदा मिला है।
जैसे की सुबह 9.15 am , 9. 45 am , और शाम 5. 15 pm , 5. 45 pm . आप 24 घंटे में कभी भी वीडियो डाल सकते है लेकिन .15 , . 45 को अपलोड करना क्योंकि e.g – 5.00 , 5.30 ऐसे टाइम पर तो सब वीडियो डालते है , इस टाइम पर हमारी वीडियो की नोटिफिकेशन गायब हो सकती है। तो .15 , .45 ऐसे टाइम पर बहोत कम लोग वीडियो अपलोड करते है, इसलिए किसीने हमारा bell icon ऑन करके रखा है तो उसको अपनी वीडियो की नोटिफिकेशन दिखने के चान्सेस ज्यादा रहते है।
एक Successful YouTuber बनने के लिए आपको रेगुलर होना बहुत जरुरी है।
3. Keywords Placement
YouTube पर keywords का बहुत बड़ा रोल और हमारे चैनल का महत्वपूर्ण हिस्सा है, हालाँकि हमको सिर्फ 500 वर्ड्स मिलते है keywords के लिए, उसका हमें अच्छेसे इस्तेमाल करना चाहिए , कीवर्ड्स की मदत से हमारा चैनल रैंक होने में हेल्प करता है। कीवर्ड्स दो तरह के होते है 1- Short Tail Keywords 2- Long Tail Keywords. आप दोनों का इस्तेमाल कीजिये, कीवर्ड्स के लिए में Rapidtags.io का इस्तेमाल करने का suggestion दूंगा , क्यूंकि में इसे personally use करता हुआ , इससे मुझे अच्छा फायदा मिला है।
4. Consistency
जैसे मैंने आपको पहले ही बताया की “Consistency Is Key To Success”. यही बात में अपने सामने रखकर चलता हु, इसलिए मुझे इतनी सक्सेस हासिल हुई है, आप अपने काम में Consistent रहोगे तो 100 % उसका फायदा जरूर आपको होगा। एक सफल यूटूबर बनने के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरुरी है। आपको कंसिस्टेंट रहना है, लोगों को क्वालिटी और यूनिक वैल्युएबल कंटेंट प्रोवाइड करना है, ताकि व्यूअर वीडियो को ज्यादा देर तक देखे।
आप अपने YouTube चैनल पर Consistent वीडियो अपलोड करो, Consistent कम्युनिटी tab का इस्तेमाल करो। एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए आपको कंसिस्टेंट रहना बहुत जरुरी है
5. Engagement
आपको यूट्यूब पर सक्सेस होना है तो अपने viewers से engagement रखनी बहोत जरुरी है, जैसे की उनके कमैंट्स का जवाब देना, viewers के लिए giveaways रखना, viewers को पूछना की अगला वीडियो आप किस टॉपिक पर चाहते हो?, आप ये सब करोगे तो वो viewer आपके चैनल का पार्ट बनेगा , आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगा, आपके सारे वीडियो को देखेगा, क्यूंकि उसे इस चैनल पर जो चाहिए वो सब मिल रहा है। तो वो आपके चैनल पर consistent रहेगा।
6. Thumbnail (वीडियो का Thumbnail attractive रखे, Clickbait नहीं कीजिए।)
आप अपने वीडियो का thumbnail attractive, professional, और simple रखो, जो वीडियो में दिया है उसीके रिलेटेड thumbnail रखो। कई सारे लोग कुछ भी Clickbait Thumbnail लगाते है, पर वह वीडियो play करके देखते है तो वह नाराज होके dislike करके चला जाता है, तो ऐसे clickbait thumbnail का क्या फायदा। आपको अपने viewers को value pack added video को दिखाना है, ताकि वो हमारे चैनल से जुड़े रहे। आप Canva का इस्तेमाल free Thumbnail बनाने के लिए कर सकते हो।
7. Optimize your channel SEO (अपने चैनल SEO को ऑप्टिमाइज़ करें)
अपने चैनल का और अपने वीडियो का SEO अच्छे से करो SEO (Search Engine Optimization) आपके वीडियो को रैंक करने में हेल्प करता है, SEO के लिए आप VidiQ और Tubebuddy इस्तेमाल कर सकते है।
SEO के लिए आप अपने वीडियो के Description में बता दे की इस वीडियो में हम क्या दिखाने वाले है, फिर 5 – 6 #hashtags डालो वीडियो के रिलेटेड , ज्यादा #hashtags का इस्तेमाल मत करो। वीडियो के Title में 1 से 2 कीवर्ड होने जरुरी है।
8. Keep the theme of the channel unique (चैनल की थीम unique रखो)
अपने यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल फोटो , कवर थीम, अच्छे से अपनी niche के रिलेटेड रखो, professional और अट्रैक्टिव रखो, प्रोफाइल और चैनल का कवर आर्ट आप CANVA पर आसानीसे फ्री बना सकते हो।
और about सेक्शन में भी अपनी सारी जानकारी, चैनल की जानकारी , और आप किसके रिलेटेड वीडियो डालते हो उसके रिलेटेड जानकारी , और business email और enquiry ईमेल आप अपनी about सेक्शन में डाल सकते है। अपने वीडियो में Intro और Outro का इस्तेमाल जरूर कीजिये।
9. Use Different Tools
YouTube चैनल के success के लिए हमें तरह तरह टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसमे में आपको बताऊंगा ऐसे टूल्स जिसकी मदत से आपका वीडियो आसानीसे रैंक होगा।
VidIQ & Tubebuddy – इनकी मदत से आपको SEO स्कोर दिखेगा , और कीवर्ड्स का आपका रैंक दिखेगा , कीवर्ड्स के suggestions मिलेंगे जो आसानीसे रैंक करेंगे। Competitors का डेटा भी हम इसकी मदत से देख सकते है, VidIQ आपको हर रोज फ्री में आपके Niche के related आपको topic ढुंडके देगा जिसका सर्च रिजल्ट high है.
Rapidtags – Rapidtags की मदत जे जो कीवर्ड्स रैंक कर रहे है वो कीवर्ड्स आप ढूंढ सकोके
Canva – Canva की मदत से आप अपने यूट्यूब चैनल का Logo , Cover art , और वीडियो का custom thumbnail बना सकते है। और चैनल का Intro / Outro भी बना सकते है।