Bajaj Dominar 250 – बजाज ने एक और दमदार बाइक लॉन्च की है जिसमें हमें 250cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा और कंपनी ने दावा किया है कि ये गाड़ी 3.2 सेकंड के अंदर 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ये बाइक KTM की मार्केट खत्म कर सकती है या नहीं, तो चलिए बजाज डोमिनार 250 से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
Bajaj Dominar 250 स्पेसिफिकेशन्स –
इंजन – | 248.8 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड |
अधिकतम पावर – | 26.6 bhp @ 8500 rpm |
अधिकतम टॉर्क – | 23.5 Nm @ 6500 rpm |
गियरबॉक्स – | 6-स्पीड मैनुअल |
माइलेज – | 35.03 किमी/लीटर |
टॉप स्पीड – | 132 km/h |
फ्रंट ब्रेक – | डिस्क |
रियर ब्रेक – | डिस्क |
डायमेंशन (लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई) – | 2156 मिमी x 836 मिमी x 1112 मिमी |
व्हीलबेस – | 1453 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस – | 157 मिमी |
फ्यूल टैंक क्षमता – | 13 लीटर |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – | फुली डिजिटल |
हेडलाइट- | फुल LED |
टेललाइट – | LED |
Bajaj Dominar 250 दमदार इंजन –
बजाज डोमिनार 250 के अंदर हमें एक दमदार 250 सीसी इंजन मिलेगा जो 27 हॉर्सपावर की पावर और 24 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है, ये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है। बताया जाता है कि ये इंजन एक फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन है। ये इंजन दमदार होने के साथ साथ काफी मितव्ययी भी है और 1 लीटर पेट्रोल में आप इस बाइक को 55 किलोमीटर तक चला सकेंगे। बजाज ने दावा किया है कि ये गाड़ी 3.82 सेकंड के अंदर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार छू लेती है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है।
Bajaj Dominar 250 धांसू लुक –
स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड काफी ज्यादा होती है इसीलिए इस बाइक को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने अलॉय व्हील्स के साथ ही ट्यूबलेस टायर्स भी दिए हैं। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में हमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।
बजाज डोमिनार 250 को मॉडर्न बनाने के लिए कंपनी ने इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आगे और पीछे फुल LED हेडलैंप लगाए हैं जो रात में इस बाइक को और भी दमदार बना देते हैं। बज अभी तक बजाज ने इस गाड़ी को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है लेकिन भविष्य में इस गाड़ी के और भी वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।
Read Also – Royal Enfield Classic 350 Bobber – राजपूतों के दिल पे राज करने आयी है यह धाक्कड़ फीचर्स वाली बाइक।
Bajaj Dominar 250 की कीमत और राइवल –
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इस बाइक की कीमत सिर्फ ₹ 1,79,318 (एक्स-शोरूम) है। अगर आप इस बाइक को फाइनेंस कराना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 30 से 40 हजार का ही डाउन पेमेंट करना होगा और आप इस बाइक को घर ले जा सकेंगे।
इसके कंप्टीटर्स में Royal Enfield Meteor 350, Bajaj Dominar 400 और Bajaj Pulsar 200 NS शामिल हैं।
1 thought on “KTM का मार्केट ख़तम करने आयी है यह 250 CC की Bajaj Dominar 250 शानदार बाइक।”