7 WordPress Tips and Tricks For Beginners Hindi

7 WordPress Tips and Tricks For Beginners Hindi – इस आर्टिकल में आपको हम बताने जा रहे है यह 7 वर्डप्रेस टिप्स और ट्रिक्स आपको कोई नहीं बताएगा, जिसपर आपको ध्यान देना चाहिए। अगर आप ब्लॉग्गिंग और व्यवसाय की दुनिया में प्रतिस्पर्धी बनना चाहते हैं, तो आप अपनी व्यावसायिक और ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को अच्छी मैनेज करना पड़ता है। उसीके लिए हमने आपको कुछ जरुरी टिप्स बताये है जो आपके काम आएंगे। एक अच्छी और पेशेवर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेस्ट और पॉपुलर प्लेटफार्म वर्डप्रेस है। यह सामग्री प्रबंधन मंच बहुत सारी उपयोगी सुविधाओं के साथ बनाया गया है। यदि आप एक नौसिखिया हैं, तो भी आप मिनटों में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

यदि आप कुछ बेहतरीन वर्डप्रेस टिप्स और ट्रिक्स की तलाश में हैं, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं। ये टिप्स आपको वर्डप्रेस users के लिए कुछ जरूरी सुझाव और तरीका नीचे दी गई हैं जिसकी हेल्प से अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छा बनाने में हेल्प करेंगे।

7 WordPress Tips and Tricks For Beginners Hindi

1. Rank Math SEO Plug-in का उपयोग करें।

Rank Math SEO Plug-in - 7 WordPress Tips and Tricks apko koi Nahi Batayega

Rank Math SEO नाम से ही पता चलता है की यह एक SEO प्लगइन है। आप इस टूल का इस्तेमाल करके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए अपनी वेबसाइट और पोस्ट का विश्लेषण करने के लिए कर सकते हैं। इस प्लगइन की मदद से आप बहोत सारे काम कर सकते है जैसे की –

– आप हर एक पोस्ट का अलग अलग SEO परफॉरमेंस चेक कर सकते है।

– कीवर्ड्स ट्रैकिंग और रैंकिंग कर सकते है।

– Analytic ग्राफ चेक कर सकते है।

– Automatic पोस्ट को इंडेक्स कर सकते है।

– Schema generate कर सकते है।

– पोस्ट फ़िल्टरिंग और इमेज फ़िल्टरिंग कर सकते है।

– 404 एरर मॉनिटर कर सकते है और ब्रोकन लिंक चेक कर सकते है।

– Redirection सेट कर सकते है।

– SEO Audit कर सकते है।

– स्कीमा और रिच स्निपेट का इस्तेमाल कर सकते है।

– SEO स्कोर चेक करके उसे और इम्प्रूव कर सकते है।


2. Images की साइज को कम करो।

Compress Images - 7 वर्डप्रेस टिप्स और ट्रिक्स जिनपे आपको जरूर ध्यान देना चाहिए।

बड़े साइज की Images का उपयोग करना एक अच्छा विचार नहीं है। क्योंकि बड़े साइज के images लोड होने में ज्यादा टाइम लेते है, इसलिए कभीभी Images compress करके आर्टिकल में डालो। इमेजेज की वजह से आपकी वेबसाइट को लोड होने में अधिक समय लगेगा। इसलिए, छवियों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने से पहले उन्हें Compress करना बेहतर आईडिया है। आपको वर्डप्रेस पर एक Smush नाम का प्लगइन भी मिलेगा। वह प्लगइन ऑटोमेटिकली आपके इमेजेज की साइज को Compress कर देता है जब आप इमेजेज अपलोड कर देते है तब। ताकि आपकी साइट अच्छेसे लोड हो सके। साइट जल्दी लोड नहीं हुई तो आपका ही उसमे घाटा है आपके साइट पर यूजर काम आएंगे और आपका bounce rate भी बढ़ने के चान्सेस रहेंगे और इसके कारन आपके गूगल रैंकिंग में भी दिक्कत आ सकती है। Smush प्लगइन आपका बहुत समय बचा सकता है।


3. Mobile Friendly थीम का उपयोग करें

Mobile Friendly Theme

मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉग्गिंग के लिए थीम चुनना यह सबसे जरुरी बात आपको ध्यान में रखनी चाहिए। क्यूंकि 90 % से भी ज्यादा यूजर आपके मोबाइल से ही आते है। इसलिए आपको जितना मोबाइल फ्रेंडली थीम रखते आएगा उतना रखिये। अगर आप वर्डप्रेस का अच्छी तरह लाभ उठाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपकी वेबसाइट मोबाइल उपकरणों के लिए अनुकूलित है। दूसरे शब्दों में, आपकी वेबसाइट सभी प्रकार के उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर ठीक से खुलनी चाहिए। ताकि सबके लिए यह वेबसाइट अच्छी चले और फ़ास्ट चले ऐसी थीम आपको चुननी है।

अधिकांश डेवलपर्स और डिजाइनरों के अनुसार, आज की वेबसाइटें मोबाइल के अनुकूल होनी चाहिए क्योंकि 10 में से 8 लोग अपने मोबाइल उपकरणों से आपके वेबसाइट पर आते है।


4. Best hosting चुने।

Hosting

साइट के लिए होस्टिंग चुनना एक महत्वपूर्ण पार्ट है। होस्टिंग हमारे वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है इसलिए एक होस्टिंग कंपनी चुनने में अपना थोड़ा समय लें। क्योंकि अच्छी होस्टिंग हो तो हमारी वेबसाइट अच्छेसे चलेगी और कभी डाउन नहीं होगी और ज्यादा यूजर को भी झेल लेगी। जो भी सस्ते में होस्टिंग बेच रहे है, हालाँकि उनका सर्वर हमेशा धीरे होता है और साइट लोडिंग में भी दिक्कत हो सकती है। इसलिए एक अच्छी कंपनी के होस्टिंग का चयन करें। होस्टिंग लेते समय shared Hosting ले, ताकि आप उसमे 1 से ज्यादा वेबसाइट उसे होस्टिंग को कनेक्ट कर सकेंगे। इसलिए किफायती और फ़ास्ट चलने वाली, कभीभी सर्वर डाउन न होने वाली प्रीमियम Hosting का चयन करों।


5. नियमित रूप से Article लिखें

Write Article Daily

आप अगर नियमित रूप से आर्टिकल लिखोगे तो, गूगल आपके आर्टिकल को जल्दी रैंक करेगा क्योंकि निरंतरता सफलता की कुंजी है। आप निरंतर आपके साइट पर काम करते रहोगे तो उसका फल आपको जरूर मिलेगा। इसलिए आप अपने वेबसाइट पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करें, गूगल उसीके आर्टिकल्स को जल्दी रैंक करता है जो वेबसाइट पर रेगुलर एक्टिव हो और रेगुलर काम करता हो। निरंतर आर्टिकल लिखने से ना ही केवल आपके साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा बल्कि उस ट्रैफिक से आपकी कमाई भी बढ़ेगी।


6. Internal Links करें

Internal Linking

इंटरनल लिंकिंग करना एक SEO का पार्ट है, और हर आर्टिकल में इंटरनल लिंकिंग करना एक अच्छा अभ्यास है। इंटरनल लिंकिंग से हम एक दूसरे आर्टिकल को जोड़ सकते है। अगर आपको गूगल पर बेहतर रैंकिंग करनी है तो अपनी वेबसाइट को लिंक करने की यह एक बेहतरीन तकनीक है। इंटरनल लिंकिंग आपके आर्टिकल के रिलेटेड टॉपिक्स से ही करें। मतलब की जैसे की में अभी डिजिटल मार्केटिंग में सफल कैसे हो। इसके रिलेटेड टॉपिक लिख रहा हु मेरे पर इसके रिलेटेड जितने टॉपिक्स है उनकी इंटरनल लिंकिंग में अपने नए आर्टिकल में करूँगा। जैसे की डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसके ऊपर मैंने पहले आर्टिकल लिखा है उसकी इंटरनल लिंकिंग में अपने नए आर्टिकल में करूँगा।

Example – मैंने निचे इस आर्टिकल में Internal Linking की है।


7. अपनी साइट का बैकअप नियमित रूप से लें

Daily WordPress Backup

सुरक्षा किसी भी वेबसाइट का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। हम अपने साइट को सुरक्षित रखने के लिए क्या क्या नहीं करते है। ज्यादातर लोग अपनी साइट का बैकअप नहीं लेते। कभीभी कुछ भी हो सकता है, आपकी साइट हैक हो सकती है, या फिर कुछ भी प्रॉब्लम आ सकता है। इसलिए अपने साइट का हर टाइम बैकअप लेना जरुरी है। आप हफ्ते में एक बार यार महीने में एक बार अपने साइट का बैकअप जरूर ले। इसे नज़रअंदाज़ करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। WordPress के प्लगइन में आपको बहुत सारे Secure बैकअप प्लगइन मिलेंगे। आपको फ्री में वर्डप्रेस पर वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए प्लगइन मिलेंगे। उनमेसे Updraft Plus एक अच्छा प्लगइन है , उसे में व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल करता हु।


Leave a Comment